भारत का उपराष्ट्रपति || सभी महत्वपूर्ण प्रश्न || Gk questions in hindi

भारत का उपराष्ट्रपति

1. किस अनुच्छेद के अनुसार यह कहा गया है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा?
a. अनुच्छेद 72
b. अनुच्छेद 61
c. अनुच्छेद 52
d. अनुच्छेद 63 

उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सर्वोच्च अधिकारी होता है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा का भी पदेन सभापति होता है। उपराष्ट्रपति को अपने पद के लिए वेतन नही दिया जाता है।।

2. उपराष्ट्रपति का पद किस देश के संविधान से लिया गया है?
a. अमेरिका 
b. रूस
c. जापान
d. ब्रिटेन

3. देश के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे?
a. डॉ जाकिर हुसैन
b. बी डी जत्ती
c. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन 
d. कृष्णकांत

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का कार्यकाल 1952 से 1963 तक रहा।

4. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कितने अनुमोदक और प्रस्तावक होने चाहिए?
a. 30-30
b. 20-20 
c. 50-50
d. 40-10

राष्ट्रपति पद के लिए 50-50 है

उपराष्ट्रपति पद की योग्यताएं
वह भारत का नागरिक हो
वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
वह राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो
अगर वह किसी लाभ के पद पर है तो उसे पहले वह पद त्यागना होगा।

5. उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की पद्धति किस अनुच्छेद में दी गयी है?
a. अनुच्छेद 59
b. अनुच्छेद 60
c. अनुच्छेद 66(1) 
d. अनुच्छेद 66(2)

राष्ट्रपति की तरह की उपराष्ट्रपति का चुनाव भी आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत प्रणाली के द्वारा होता है।
ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इसमें मनोनीत सदस्य भी भाग लेते है लेकिन राज्यों के विधानसभा सदस्य भाग नही लेते है।

6. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा?
a. अनुच्छेद 59
b. अनुच्छेद 63
c. अनुच्छेद 68
d. अनुच्छेद 67 

7. उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
a. राष्ट्रपति 
b. लोकसभा अध्यक्ष
c. प्रधानमंत्री
d. राज्यसभा अध्यक्ष

उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया जाता है ना कि लोकसभा में।
राज्यसभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित होने के बाद उसे लोकसभा में साधारण सहमति से पास किया जा सकता है।

8. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति के शपथ या प्रतिज्ञान के रुप में बताया गया है?
a. अनुच्छेद 74
b. अनुच्छेद 69 
c. अनुच्छेद 68
d. अनुच्छेद 73

9. किस अनुच्छेद के तहत यह कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पद संभाल सकता है?
a. अनुच्छेद 65 
b. अनुच्छेद 66(2)
c. अनुच्छेद 72
d. अनुच्छेद 73

अगर दोनों ही पद रिक्त हो ऐसी विशेष स्थिति में भारत का मुख्य न्यायाधीश कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला सकता है। अब तक एक बार ही ऐसा हुआ है जब मुख्य न्यायाधीश ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रुप में कार्यभार संभाला हो।(एम हिदायतुल्ला- 1969)

10. राज्यसभा की कार्यवाहीयों का संचालन कौन करता है?
a. प्रधानमंत्री
b. लोकसभा अध्यक्ष
c. उपराष्ट्रपति 
d. राष्ट्रपति

भारतीय संविधान की अनुसूचियां 

भारतीय संविधान का विकास

भारत  के  प्रधानमन्त्री से सम्बन्धित  महत्वपूर्ण  प्रश्न 

TAGS-
उपराष्ट्रपति का वेतन, उपराष्ट्रपति कौन है 2020,, उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है, भारत के राष्ट्रपति कौन है 2019, राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है, भारत के उप प्रधानमंत्री कौन है, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे, राष्ट्रपतियों की सूची, भारत के उपराष्ट्रपति कौन है 2020, भारत के राष्ट्रपति का वेतन, अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है, राष्ट्रपति का निर्वाचन, उपराष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां, राज्यसभा का कार्यकाल होता है, पदेन अध्यक्ष का अर्थ,

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

3 thoughts on “भारत का उपराष्ट्रपति || सभी महत्वपूर्ण प्रश्न || Gk questions in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *