केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजनाए || महत्वपूर्ण योजनाए

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजनाए

इस अध्याय में हम केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गयी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारें में पढने वाले है. प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाने वाला यह एक महत्वपूर्ण भाग है

योजना :- हृदय योजना
प्रारंभ तिथि :- 21 जनवरी 2015
उद्देश्य :- भारत के प्राचीन 12 नगरों के सर्वान्मुखी विकास एवं ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए

 

योजना :- बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं
प्रारंभ तिथि :- 22 जनवरी 2015
उद्देश्य :- लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होने के कारण बढ़ते लिंगानुपात को कम करने पानीपत (हरियाणा) के लिए

 

योजना :- सुकन्या समृद्धि योजना
प्रारंभ तिथि :- 22 जनवरी 2015
उद्देश्य :- माता-पिता, लड़की के नाम से 10 वर्ष से कम आयु में बैंक खाता खोल सकेंगे।

 

योजना :- मिशन इन्द्रधनुष
प्रारंभ तिथि :- दिसम्बर 2014
उद्देश्य :- सात टीका निवारणीय बीमारियों डिफ्थीरिया, काली खाॅसी, टिटनेस, पोलियो, टी. बी. खसरा और हेपेटाइटिस ‘बी’ का 2020 तक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, जिन्हें आंशिक रूप से टीका लगा है या इससे वंचित है।

 

योजना :- मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना
प्रारंभ तिथि :- 19 फरवरी 2015 (सूरतगढ़, श्रीगंगानगर)
उद्देश्य :- पोषक तत्वों और उर्वरकों के उचित उपयोग से उत्पादकता में सुधार लाकर किसानों की मदद करना।

 

योजना :- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रारंभ तिथि :- 2015
उद्देश्य :- युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कुशल श्रमिक बनाया जा सकेगा।

 

योजना :- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रारंभ तिथि :- 8 अप्रैल 2015 (नई दिल्ली)
उद्देश्य :- असंगठित क्षेत्र के छोटे कारोबारियों के लिए वित्त एवं पुनिर्वित्त की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु।

 

योजना :- अटल पेंशन योजना
प्रारंभ तिथि :- 9 मई 2015
उद्देश्य :- पेंशन के प्रावधान वाली योजना (18-40 वर्ष आयु वर्ग के लिए)

मानव मस्तिष्क,अंतस्रावी ग्रंथिया एवं हार्मोन्स

गुरुत्वाकर्षण प्रश्न उत्तर

विज्ञान की शाखाएं और उनके जनक

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *