सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर || Daily GK Quiz

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इस quiz में पूछे जाने वाले प्रश्न अलग अलग विषयों से लिए गये है, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है हम इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके के 10 ऐसे वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं.

213
Created on

सामान्य ज्ञान के प्रश्न- उत्तर

इस quiz में पूछे जाने वाले प्रश्न अलग अलग विषयों से लिए गये है, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है,

1 / 10

पवित्र शहर मक्का कहां स्थित है ?

2 / 10

1896 में आयोजित पहले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी किस शहर ने की थी ?

3 / 10

कोलोसियम कहां स्थित है ?

4 / 10

राष्ट्रीय मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र कहां है ?

5 / 10

एशिया का प्रथम और विश्व का दूसरा मानव डीएनए बैंक कहां है ?

6 / 10

जापान में दुनिया का सबसे ऊंचा 2080 फीट का संचार भवन बनकर तैयार हुआ है, उसका नाम क्या है ?

7 / 10

निम्न में से किस शहर को भारत का शून्य मील केंद्र कहते हैं ?

8 / 10

रंगभूमि के रचयिता कौन है ?

9 / 10

विंग्स ऑफ फायर पुस्तक के लेखक कौन है ?

10 / 10

कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?

Your score is

The average score is 46%

0%

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *