1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) के प्रश्न || previous year question
1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) के प्रश्न [PYQ]
1. सिपाही विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल को था?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) विलियम बैंटिक
(c) वॉरेन हेस्टिग्स
(d) लॉर्ड कैनिंग
Answer – लॉर्ड कैनिंग
2. ……. पर 1857 के विद्रोह के विद्रोहियों का नेतृत्व करने के आरोप में मुकदमा चलाया गया और रंगून निर्वासित किया गया, जहाँ उनका 1862 में निधन हो गया।
(a) शाह आलम
(b) बहादुरशाह जफर
(c) शाह आलम प्रथम
(d) अकबर शाह द्वितीय
Answer – बहादुरशाह जफर
3. . में एक बड़ी हलचल हुई, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिलाकर रख दिया और इसे अक्सर ‘स्वतंत्रता का पहला युद्ध’ कहा जाता है-
(a) 1856
(b) 1857
(c) 1875
(d) 1947
Answer – 1857
4. सिपाही बगावत कहाँ से शुरू हुई?
(a) झांसी
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) मेरठ
Answer – मेरठ
5. अंग्रेजों से लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई_______1858 को मोरोपंत तथ शहीद हुई थी।
(a) 7th मई
(c) 17th जुलाई
(b) 7th अप्रैल
(d) 17th जून
Answer – 17th जून
6. ब्रिटिश से लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई का देहांत कहाँ पर हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) ग्वालियर
(c) झांसी
(d) मोरार
Answer – ग्वालियर
7. सन् 1857 ई. के विद्रोह में किसने भाग नहीं लिया?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) भगत सिंह
(c) नाना साहेब
(d) तांत्या टोपे
Answer – भगत सिंह
8. सिपाही का विद्रोह (Sepoy Mutiny) 1857 में शुरू हुआ था।
(a) आगरा
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) अलीगढ़
Answer – मेरठ
9. इनमें से किस एक स्वतंत्रता सेनानी का मूल नाम ‘मनीकर्णिका’ था?
(a) मैडम कामा
(c) सरोजनी नायडू
(b) किड्डर चेनम्मा
(d) रानी लक्ष्मीबाई
Answer – रानी लक्ष्मीबाई
10. भारत ….. …… में ब्रिटिश साम्राज्य के प्रत्यक्ष शासन के अधीन आ गया था।
(a) 1857
(b) 1858
(c) 1859
(d) 1956
Answer – 1858
11. 1857 के विद्रोह का आरंभिक स्वरूप सैनिक विद्रोह का ही था, किन्तु बाद में इसने राजनीतिक स्वरूप ग्रहण कर लिया।’ ये किस ने कहा था?
(a) एस.एस. सेन
(b) जस्टिस मेकाकी
(c) सर जेम्स आउट्रम
(d) जवाहरलाल नेहरू
Answer – एस.एस. सेन
12. दिल्ली केंद्र से किस नेता ने विद्रोह किया था?
(a) खान बहादुर
(b) गौलवी अहमदउल्ला
(c) जनरल बख्त खां
(d) तात्या टोपे
Answer – जनरल बख्त खां
13. झांसी में किस अंग्रेजी जनरल विद्यमान थे |
(a) सर ह्यू रोज
(b) कर्नल जेम्स नील
(c) ब्रेगेडियर इंग्लिश
(d) जॉन निकोलसन
Answer – सर ह्यू रोज
14. 1857 की क्रांति पूर्ण रूप से कब समाप्त हुई?
(a) 18 जूलाई 1858
(b) 7 मई 1858
(c) 18 अगस्त 1859
(d) 8 जूलाई 1859
Answer – 8 जूलाई 1859
15. किस इतिहासकार ने लिखा कि ‘तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था ‘?
(a) एस.एस. सेन
(b) सर जेम्स आउट्रम
(c) आर. सी. मजूमदार
(d) मुंशी जीवनलाल
Answer – आर. सी. मजूमदार
वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |
रजिया सुल्तान | मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक
महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है
Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति
वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae