Social and Religious Movement Question and Answers
Social and Religious Movement Question and Answers
Q1. मद्रास में वेद समाज की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1852
(b) 1847
(c) 1860
(d) 1864
Answer – 1864
Q2. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में महिलाओं के अधिकार में सुधार किसने किया?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) पंडिता रमाबाई
(c) सावित्रीबाई फूले
(d) ताराबाई शिंदे
Answer – पंडिता रमाबाई
Q3. थियोसॉफिकल सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1876
(b) 1875
(c) 1871
(d) 1885
Answer – 1885
Q4. ……..में, सर विलियम जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की |
(a) 1786
(b) 1783
(c) 1785
(d) 1784
Answer – 1784
Q5. ………..ने उपनिषदों और वेदों का बांग्ला भाषा में अनुवाद किया था।
(a) राजा राम मोहन रॉय
(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(c) पंडिता रमाबाई
(d) दयानंद सरस्वती
Answer – राजा राम मोहन रॉय
Q6. ………….में राजा राममोहन राय ने कलकत्ता में ब्रह्म समाज की स्थापना की।
(a) 1824
(b) 1822
(c) 1828
(d) 1826
Answer – 1828
Q7. ब्रह्म समाज (Brahma Samaj) के संस्थापक कौन थे?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) महात्मा गांधी
(c) दयानंद सरस्वती
(d) लोकमान्य तिलक
Answer – राजा राम मोहन राय
Q8. प्रार्थना समाज की स्थापना 1867 में किसने की थी?
(a) डॉ. विल्सन
(b) आत्माराम पाण्डुरंग
(c) महादेव गोविन्द रानाडे
(d) आर जी भंडारकर
Answer – आत्माराम पाण्डुरंग
Q9. द सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) बी. जी. तिलक
(c) जी. के. गोखले
(d) बी. आर. अम्बेडकर
Answer – जी. के. गोखले
Q10. दयानंद सरस्वती निम्नलिखित में से किस मिशन के संस्थापक थे?
(a) ब्रह्म समाज
(b) चिन्मय मिशन
(c) आर्य समाज
(d) प्रार्थना समाज
Answer – आर्य समाज
Social and Religious Movement Question and Answers
Q11. सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाने के लिए किस वर्ष में अधिनियम पारित किया गया था?
(a) 1852
(b) 1829
(c) 1840
(d) 1837
Answer – 1840
Q12. निम्नलिखित में से किसने हिन्दू धर्म के कई अनुष्ठानों के खिलाफ प्रचार किया था जैसे कि मूर्ति-पूजा, जन्म से जाति, पशु बलि और वेदो को पढ़ने के लिए महिलाओं पर प्रतिबंध?
(a) शाहू छत्रपति
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) राजा राम मोहन राय
(d) ज्योतिबा फुले
Answer – स्वामी दयानंद सरस्वती
Q13. रामकृष्ण मिशन किसके द्वारा गठित किया गया?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) श्री रामकृष्ण परमहंस
(d) राजा राम मोहन राय
Answer – स्वामी विवेकानन्द
Q14. बेलूर मठ कहाँ पर स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Answer – पश्चिम बंगाल
Q15. सन् स्थापना की। में स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की
(a) 1895
(b) 1899
(c) 1893
(d) 1897
Answer – 1897
Q16. 1893 में विश्व की धर्मसंघीय संसद में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) लेखराज खूबचंद कृपलानी
(c) भक्त विनोद ठाकुर
(d) उपासनी महाराज
Answer – स्वामी विवेकानन्द
Q17. आधुनिक भारतीय नवजागृति (Modern Indian Renaissance) का जनक किसे माना जाता है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) विनोबा भावे
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) राजा राम मोहन रॉय
Answer – राजा राम मोहन रॉय
Q18. वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ शुरू किया गया था?
(a). केरल
(b). तमिलनाडु
(c). कर्नाटक
(d). आंध्र प्रदेश
Answer – केरल
Q19. स्वाभिमान आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(a). बी. आर. अम्बेडकर
(b). ज्योतिबा फुले
(c). ई. वी. रामास्वामी नायकर
(d). जवाहर लाल नेहरू
Answer – ई. वी. रामास्वामी नायकर
Q20. के. पिल्लई , ए.के. गोपालन और बी. सुब्रह्ममणयम ने मिलकर केरल में किस संगठन की स्थापना की थी
(a) वायकोम सत्याग्रह
(b) गुरूवायूर सत्याग्रह
(c) बहिष्कृत हितकारिणी सभा
(d) हरिजन सेवक संघ
Answer – गुरूवायूर सत्याग्रह
Social and Religious Movement Question and Answers
SSC CHSL (10+2) Exam 2024 Apply Online
वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |
रजिया सुल्तान | मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक
UPSC IES/ ISS 2024 Apply Online
महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है
Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति
वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae