General Science Question || Basics Science Quiz

General Science Question || Basics Science Quiz

1.वह विजातीय मिश्रण, जिसमें विलेय के कण घुलते नहीं हैं, बल्कि पूरे माध्यम में निलंबित बने रहते हैं, कहलाता है।
(a) असंतृप्त विलयन
(b) संस्पेंशन
(c) कोलाइड
(d) संतृप्त विलयन
Answer – संस्पेंशन

2. इनमें कौन सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(a) ईंधन का दहन
(b) अम्लीकृत जल का वैद्युत अपघटन
(c) ऑक्सीकरण/लौह में जंग लगना
(d) Glowing of a platinum wire प्लेटिनम तार का जलना
Answer – अम्लीकृत जल का वैद्युत अपघटन

3. उस प्रक्रिया का क्या नाम है, जिसमें गैस सीधे ही ठोस वस्तु (सॉलिड) में परिवर्तित हो जाती है?
(a) सब्लिमेशन
(b) कंडनसेशन
(c) डिपोजिशन
(d) इवैपोरेशन
Answer – डिपोजिशन

4. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने स्थिर अनुपात के 2N नियम को प्रतिपादित किया था?
(a) एंटोयन लेवोयजीयर
(b) जोसेफ प्रोउस्ट
(c) रॉबर्ट बॉयल
(d) जैक्स चार्ल्स
Answer – जोसेफ प्रोउस्ट

5. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत की कौन सी अभिधारणा द्रव्यमान संरक्षण के नियम का परिणाम है?
(a) यौगिक बनाने के लिए परमाणु छोटी पूर्ण संख्याओं के अनुपात में जुड़ते हैं।
(b) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यग्नान और रासायनिक गुण भिन्न होते हैं।
(c) साभी पदार्थ अति सूक्ष्म कणों से बने होते हैं जिन्हें परमाणु कहते हैं।
(d) ‘परमाणु अदृश्य कण हैं जो कि सी रासायनिक अभिक्रिया से न तो उत्पन्न किए जा सकते हैं और न नष्ट किए जा सकते हैं।
Answer – ‘परमाणु अदृश्य कण हैं जो कि सी रासायनिक अभिक्रिया से न तो उत्पन्न किए जा सकते हैं और न नष्ट किए जा सकते हैं।

6. कार्बन डाइऑक्साइड के एक मोल में होते हैंः
(a) कार्बन डाइऑक्साइड के 22g
(b) कार्बन डाइऑक्साइड के 6 × 10^23अणु
(c) कार्बन डाइऑक्साइड के 6.022 × 10^23अणु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड के 6.022 × 10^23परमाणु
Answer – कार्बन डाइऑक्साइड के 6.022 × 10^23अणु

7. बैकेलाइट होता है एक
(a) रोधक (इन्सुलेटर)
(b) सेमीकंडक्टर
(c) उच्च प्रतिरोधी चालक
(d) निम्न प्रतिरोधी चालक
Answer – रोधक (इन्सुलेटर)

8. मार्फोलॉजी क्या है?
(a) कीड़ों का अध्ययन
(b) मानव विकास का अध्ययन
(c) जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन
(d) जीव और पर्यावरण की परस्पर निर्भरता का अध्ययन
Answer – जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन

9. बायोसिस्टमैटिक्स का उद्देश्य क्या है?
(a) व्यापक आकृति विज्ञान के तत्त्वों के आधार पर जीवों विविधत का वर्गीकरण।
(b) साइटोलॉजिकल विशेषताओं के आधार पर जीवों की 33. पहचान और व्यवस्था।
(c) जीव की विभिन्न वर्गिकी को सीमित करना और उनके संबंध स्थापित करना।
(d) अध्ययन के सभी क्षेत्रों से विभिन्न मानकों की समग्रता पर उनके विकासवादी इतिहास और उनके फाइलोज़ेनी की स्थापना के आधार पर जीवों का वर्गीकरण।
Answer – अध्ययन के सभी क्षेत्रों से विभिन्न मानकों की समग्रता पर उनके विकासवादी इतिहास और उनके फाइलोज़ेनी की स्थापना के आधार पर जीवों का वर्गीकरण।

10. निम्नलिखित में से अर्धसूत्रण के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) अर्धसूत्रण दो चरणों में होता है।
(b) अर्धसूत्रण के परिणामस्वरूप, परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दो गुनी हो जाती है।
(c) अर्धसूत्रण के दौरान, जनक कोशों के जीन परिणामी कोशों में मिश्रित हो जाते हैं।
(d) जनन ग्रंथि (गोनॉड) में अर्धसूत्रण युग्मक के उत्पादन के लिए होता है।
Answer – अर्धसूत्रण के परिणामस्वरूप, परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दो गुनी हो जाती है।

General Science Question || Basics Science Quiz

11. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है?
(a) केवल समसूत्रण
(b) केवल अर्धसूत्रीविभाजन
(c) माईटोसिस और मियोसिस दोनों
(d) न समसूत्रण और न ही अर्धसूत्रीविभाजन
Answer – केवल समसूत्रण

12. निम्नलिखित में से किन स्थायी ऊतकों में कोशिकाएँ
मृत होती हैं?
(a) पैरेनकाइमा
(b) स्क्लेरेनकाइमा
(c) कोलेनकाइमा
(d) ऐरेनकाइमा
Answer – स्क्लेरेनकाइमा

13. प्रोटीन संश्लेषण में क्षार इवेंट से एक निर्माण होता है।
(a) DNA प्रति
(b) mRNA प्रति
(c) RNA प्रति
(d) DNA और RNA प्रति
Answer – mRNA प्रति

14. उस बिन्दु का क्या नाम है जिस पर क्रोमोसोम में क्रोमैटिक जुड़ते हैं?
(a) न्यूक्लिओसोम
(b) सेंट्रोसोम
(c) सेंट्रोमीयर
(d) जीन
Answer – सेंट्रोसोम

15. आनुवांशिक लक्षणों के जीन समूहों को कहते हैं-
(a) एलील्स
(b) जीनोटाइप
(c) फिनोटाइप
(d) प्रबल जीन
Answer – जीनोटाइप

16. अल्ट्रासोनिक तरंगो की आवृत्ति कितनी होती है?
(a) 20 हर्ज से 20 किलोहर्ज
(b) 20 हर्ट्ज से कम
(c) 20 किलोहर्ज से ज्यादा
(d) कोई भी बैंडविड्थ निर्धारित नहीं है।
Answer – 20 किलोहर्ज से ज्यादा

17. किसी एकल आवृत्ति की आवाज को क्या कहा जाता है
(a) नोट
(b) टोन
(c) पिच
(d) हर्ज
Answer – टोन

18.किसी माध्यम में घनत्व के एक दोलन को पूरा करने में लगने वाला समय को क्या कहते हैं?
(a) तरंग का दोलन
(b) तरंग का समय काल
(c) तरंग की आवृत्ति
(d) तरंग मे आने-जाने की गति
Answer – तरंग का समय काल

19. गर्मी सीधे से संदर्भित नहीं होती।
(a) थर्मल ऊर्जा का मापन
(b) अणुओं की गति
(c) विद्युत चुम्बकीय तरंगों के माध्यम से स्थानांतरण
(d) पदार्थ के थर्मोडायनॉमिक गुण
Answer – थर्मल ऊर्जा का मापन

20. किसी ठोस धातु का ऊष्मीय चालकता सामान्यतः बढ़ते तापमान के साथः
(a) बढ़ेगा।
(b) घटेगा।
(c) स्थिर रहेगा।
(d) इसका घटना या बढ़ना तापमान पर निर्भर होगा।
Answer – घटेगा।

महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है

Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति

वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae

Whatsupp से पैसे कमाने के तरीके

General Science Question || Basics Science Quiz

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *