General Awareness Question and Answers || GK Questions
General Awareness Question and Answers
1. नरम दल तथा गरम दल के बीच मतभेद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सम्मेलन में हुआ था?
(A) कलकत्ता
(B) लाहौर
(C) बम्बई
(D) सूरत
Answer – सूरत
2. श्री ए.ओ. ह्यूम जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, एक. थे।
(A) पत्रकार
(B) सिविल कर्मचारी
(C) राजनीतिज्ञ
(D) स्थल सेवा कर्मट
Answer – सिविल कर्मचारी
3. दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) चोलों ने
(B) चंदेलों ने
(C) चालुक्यों ने
(D) राजवंशियों ने
Answer – चालुक्यों ने
4. विख्यात तट मंदिर कहां स्थित है?
(A) पुरी में
(B) विशाखापत्तनम् में
(C) मामल्लपुरम् में
(D) चेन्नई में
Answer – मामल्लपुरम् में
5. अद्वैत’ सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?
(A) रामानुज
(B) माधवाचार्य
(C) श्री शंकराचार्य
(D) स्वामी विवेकानंद
Answer – श्री शंकराचार्य
7. राष्ट्रपति के चुनाव का निर्णय कौन करता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संसद
(C) मंत्रिपरिषद
(D) लोक सभा और राज्य सभा
Answer – सर्वोच्च न्यायालय
8. संघीय सरकार का मुख्य लाम है-
(A) यह केंद्र में मजबूत सरकार सुनिश्चित करता है।
(B) यह क्षेत्रीय स्वायत्तता के साथ राष्ट्रीय एकता को एकीकृत करता है।
(C) यह बहुदल व्यवस्था पर अंकुश लगाता है।
(D) बहुत कम खर्चीला होता है।
Answer – (B) यह क्षेत्रीय स्वायत्तता के साथ राष्ट्रीय एकता को एकीकृत करता है।
9. किस राजनीतिक दल की स्थापना स्वतंत्रता से पूर्व हुई?
(A) जनसंघ
(B) स्वतंत्रता पार्टी
(C) भारत का साम्यवादी दल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – भारत का साम्यवादी दल
10. राज्यों में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 370
Answer – अनुच्छेद 356
General Awareness Question and Answers
11. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को लोक सभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 82
(B) अनुच्छेद 84
(C) अनुच्छेद 90
(D) अनुच्छेद 85
Answer – अनुच्छेद 85
12. कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरूप
(A) देश के दक्षिणी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
(B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
(C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
(D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
Answer – देश के दक्षिणी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती
13. भारत का मानक समय (स्टैण्डर्ड टाइम) कितने देशांतर का स्थानीय समय है?
(A) 81° पूर्व देशांतर
(B) 82.5° पूर्व देशांतर
(C) 84° पूर्व देशांतर
(D) 86° पूर्व देशांतर
Answer – 82.5° पूर्व देशांतर
14. कौडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
(A) पालनी
(B) विध्याचल
(C) नीलगिरि
(D) अरावली
Answer – पालनी
15. कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है, वह है-
(A) लद्दाख तथा पीर पंजाल
(B) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
(C) धौलाधर तथा पीर पंजाल
(D) रणज्योति तथा नागटिब्बा
Answer – धौलाधर तथा पीर पंजाल
16. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड उदासीन है?
(A) CO₂
(B) CO
(C) Na₂O
(D) CaO
Answer – CO
17. सौर सेल परिवर्तित करती है-
(A) प्रकाश ऊर्जा को ऊर्जा में
(B) सौर ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(C) सौर ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
(D) सौर ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में
Answer – सौर ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
18. मानव शरीर में उर्वरीकरण की प्रक्रिया कहां होती है?
(a) गर्भाशय
(b) डिंबवाही नलिका
(c) अंडाशय
(d) योनि
Answer – डिंबवाही नलिका
19. पाण्ड्य वंश की राजधानी कहां थी?
(A) मैसूर
(B) कांचीपुरम
(C) मदुरै
(D) दिल्ली
Answer – मदुरै
20. सरस्वती सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) साहित्य
(B) पत्रकारिता
(C) फिल्म
(D) खेलकूद
Answer – साहित्य
General Awareness Question and Answers
Current Affairs pdf 2024 Download
Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति
वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |
General Awareness Question and Answer