विश्व के प्रमुख मरुस्थलो के प्रश्न और उत्तर ||

विश्व के प्रमुख मरुस्थलो के प्रश्न और उत्तर

1.’ब्लैक रॉक’ रेगिस्तान कहाँ स्थित है?
(a) यूनाइटेड स्टेट
(b)चीन
(c) इजिप्ट
(d) दक्षिण अफ्रीका
Answer – यूनाइटेड स्टेट

2. रेगिस्तान मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) नेपाल
Answer – अफगानिस्तान

3. तकला मकान रेगिस्तान कहाँ पाया जाता है?
(a) सऊदी अरब
(b) नामीबिया
(c) चीन
(d) अमेरिका
Answer – चीन

4. नीचे शब्दों के चार युग्म दिये गए हैं जिनमें से तीन किसी तरीके से एक समान है और एक युग्म भिन्न है। कौन सा युग्म शेष से भिन्न है-
(a) सहारा. : अफ्रीका
(b) थार : भारत
(c) कालाहारी : अमेरिका
(d) गोबी : मंगोलिया
Answer – कालाहारी : अमेरिका

5. पाकिस्तान में थार रेगिस्तान से जुड़े रेगिस्तान को क्या कहा जाता है?
(a) गोबी
(b) चोलिस्तान
(c) सुक्कुर
(d) मीरपुर
Answer – चोलिस्तान

6. दुनिया का सबसे बड़ा गैर ध्रुवीय रेगिस्तान कौन-सा है?
(a) कालाहारी
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) ग्रेट ऑस्ट्रेलियन
Answer – सहारा

7. ब्लेडॉ रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(a) आइसलैंड
(b) ग्रीनलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) पोलैंड
Answer – पोलैंड

8. नामीब मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) ब्राजील
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) अफगानिस्तान
Answer – दक्षिणी अफ्रीका

विश्व के प्रमुख मरुस्थलो के प्रश्न और उतर [PYQ]           

9. गोबी मरुस्थल दो देशों की सीमाओं को अलग करता है। उनमें से एक चीन है। दूसरा देश कौन-सा है?
(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) मंगोलिया
(c) भारती
(d) अफ़गानिस्तान
Answer – मंगोलिया

10. “सेचुरा मरुभूमि” किस देश में स्थित हैं?
(a) पेरू
(b) चिली
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राज़ील
Answer – पेरू

11. “पेंटोगोनिया मरुभूमि” किस देश में स्थित हैं?
(a) अर्जेंटीना
(b) बोत्सवाना
(c) सूडान
(d) सोमालिया
Answer – अर्जेंटीना

12. “अल गेजीरा” रेगिस्तान का संबंध किस देश सेहै?
(a) सउदी अरब
(b) ईरान
(c) सूडान
(d) मिस्त्र
Answer – सूडान

13. महादीपो के सामान्यतः किस भाग में मरुस्थल की उपस्थिति पायी जाता है ?
(a) उतरी
(b) पश्चिमी
(c) पूर्वी
(d) दक्षिणी
Answer – पश्चिमी

14. दस्त -ए कबीर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित हैं ?
(a) सुडान
(b) जॉर्डन
(c) ईरान
(d) सऊदी अरब
Answer – ईरान

15. विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल है ?
(a) अटकामा
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) थार
Answer – अटकामा

16. ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल कहां पर स्थित हैं?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अर्जेंटीना
(d) अफ्रीका
Answer – ऑस्ट्रेलिया

Download Our APP

वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |

रजिया सुल्तान | मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक

जौहर,केसरिया,शाका और सती

महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है

Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति

वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae

Whatsupp से पैसे कमाने के तरीके

विश्व के प्रमुख मरुस्थलो के प्रश्न और उतर [PYQ]           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *