General Awareness Question and Answer || GK Questions in Hindi

General Awareness Question and Answer

यह प्रश्न विभिन्न वर्षों में आये हुए प्रश्न है जो SSC, CDS, Railway, और राज्य स्त्तरीय परीक्षाओं में पूछे गये हैं

1.कालाहारी रेगिस्तान कहां है?
(A) दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका
(B) उत्तरी-अफ्रीका
(C) उत्तरी-पश्चिमी मैक्सिको
(D) दक्षिणी-पश्चिमी एशिया
Answer – दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका

2. पिग्मी’ जनजाति कहां से जुड़ी है?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) अमेरिका
Answer – अफ्रीका

3. आर्किपेलगो का आशय क्या है?
(A) पठार
(B) झील
(C) द्वीप
(D) पर्वत
Answer – द्वीप

4. शिन्टोइज्म (Shintoism) एक धर्म है, जो कहां के लोगों द्वारा माना जाता है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) मंगोलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – जापान

5. भारत में पहली निर्वाचित लोक सभा कब अस्तित्त्व में आई थी?
(A) जनवरी, 1952
(B) नवंबर, 1950
(C) नवंबर, 1949
(D) अप्रैल, 1952
Answer – अप्रैल, 1952

6. वोट देने का अधिकार क्या होता है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) संविधानिक अधिकार
(D) मताधिकार
Answer – कानूनी अधिकार

7. भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।
(A) 6 वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत
(C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो, उस तक
(D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो, उस तक
Answer – 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो, उस तक

8. यू.पी.एस.सी. (U.P.S.C.) के प्रमुख कार्य क्या हैं?
(A) अखिल भारतीय एवं केंद्रीय सेवाओं में भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन करना
(B) असैनिक कर्मचारियों के उन दावों के संबंध में राष्ट्रपति को सलाह देना, जो कार्यों के निष्पादन में खर्च किए गए हैं
(C) किसी असैनिक कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के संबंध में राष्ट्रपति को सलाह देना
(D) उपरोक्त सभी
Answer – उपरोक्त सभी

9. अस्पृश्यता का अंत संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
(A) 17वें
(B) 14वें
(C) 24वें
(D) 13वें
Answer – 17वें

10. इनमें से कौन अलीपुर बम केस में शामिल थे?

(A) अरबिन्द घोष
(B) पी.सी. बनर्जी
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) चन्द्रशेखर आजाद
Answer – अरबिन्द घोष

General Awareness Question and Answer

11. कैबिनेट मिशन भारत भेजा गया था-
(A) राष्ट्रीय सरकार स्थापित करने के लिए
(B) सत्ता के हस्तांतरण के लिए संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए
(C) जिन्ना की पाकिस्तान की मांग को स्वीकार करने तथा इसका ब्यौरा तैयार करने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer – सत्ता के हस्तांतरण के लिए संवैधानिक व्यवस्था तैयार करने के लिए

12. फ्यूहरोर’ उपाधि किसे दी गई थी?
(A) हिटलर
(B) स्टालिन
(C) चंगेज खां
(D) नेपोलियन
Answer – हिटलर

13. महाबलीपुरम् में स्थित मंदिर संबंधित है-
(A) काकतीय वंश से
(B) चोल वंश से
(C) पल्लव वंश से
(D) गुप्त वंश से
Answer – पल्लव वंश से

14. मंदिरों की उत्तरी शैली किस रूप में जानी जाती है?
(A) द्रविड़
(B) नागर
(C) बेसर शैगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – नागर

15. गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता है?
(A) ऋग्वेद में
(C) उपनिषद में
(B) अथर्ववेद में
(D) पुराणों में
Answer – ऋग्वेद में

16 स्कंद पुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता है?
(A) केदारखंड
(B) कुर्मांचल
(C) जालंधर एका
(D) गढ़देश नीगार
Answer – केदारखंड

17. हीरे रात में क्यों चमकते हैं?
(A) हीरे रेडियोधर्मी हैं, इसलिए विकिरण होता है
(B) उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाश की किरणें आंतरिक रूप से परावर्तित होती हैं
(C) हीरे चमकते हैं क्योंकि उनमें कुछ मात्राओं में रेडियम होते हैं
(D) हीरे चमकते हैं क्योंकि उनमें चतुष्फलकीय आण्विक संरचना है
Answer – उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाश की किरणें आंतरिक रूप से परावर्तित होती

18. एक फ्यूज तार का उपयोग…. ..के लिए होता है।
(A) हानि पहुंचाए बिना उच्च विद्युत धारा को प्रवाहित करना
(B) अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने
(C) किसी व्यक्ति को विद्युत झटकों से बचाने
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने

9. अंग्रेजों की कब्र कहां पर है?
(A) गिनी 
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) स्काटलैंड
(D) आयरलैंड
Answer – गिनी

20. अभय घाट कहां स्थित है
(A) चौधरी चरण सिंह
(B) मोरारजी देसाई
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) शंकरदयाल शर्मा
Answer – मोरारजी देसाई

Current Affairs pdf 2024 Download

Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति

वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |

Download Our App

General Awareness Question and Answer

 

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *