पृथ्वी महासागरीय जलधाराए || विश्व का भूगोल

पृथ्वी महासागरीय जलधाराए 

पृथ्वी महासागरीय जलधाराए

एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूरी तक पृथ्वी महासागरीय जलधाराए जल की एक राशि के प्रवाह को महासागरीय जलधारा कहते है. यह धारा दो प्रकार की होती है. गर्म जलधारा और ठंडी जलधारा.

पृथ्वी महासागरीय जलधाराए जिसमे आप गर्म जलधारा के बारे में जानेंगे

यह निम्न अक्षांशो में उष्ण कटीबंधो से उच्च समशीतोष्ण और उपध्रुवीय कटिबंध की और बहने वाली जल धाराओ को गर्म जलधारा कहते है. ये प्राय: भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और चलती है. इनके जल का तापमान मार्ग में आने वाले जल के तापमान से अधिक होता है. अत: ये धाराए जिन क्षेत्रो में चलती है. वहाँ का तापमान बढ़ा देती है.

पृथ्वी महासागरीय जलधाराए जिसमे आप ठंडी जलधारा के बारे में जानेंगे

उच्च अक्षांशो से निम्न अक्षांशो की और बहने वाली जलधारा को ठंडी जलधारा कहते है. ये प्राय: ध्रुवों से भूमध्य रेखा की और चलती है. इनके जल के तापमान रास्ते आने वाले जल के तापमान से कम होता है. अत: ये धराए जिन क्षेत्रो में चलती है. वहाँ तापमान घटा देती है.

उत्तरी गोलार्ध की जलधाराए अपनी दायी और तथा दक्षिण गोलार्ध की जलधाराए अपनी बायीं और प्रवाहित होती है. यह कारिओलिस बल के प्रभाव से होता है.

महासागरीय जलधाराओ के संचरण की समान्य व्यवस्था का एकमात्र प्रसिद्ध अपवाद हिन्द महासागर के उत्तरी भाग में पाया जाता है. इस भाग में धाराओ के प्रवाह की दिशा मानसूनी पवन की दिशा के साथ बदल जाती है. गर्म जलधाराए ठंढे सागरों की और ठंढी जलधाराए गर्म सागरों की और बहने लगती है.

पृथ्वी महासागरीय जलधाराए जिसमे आप प्रशांत महासागर की गर्म जल धाराए जानेंगे

उत्तरी विषुवतरेखीय जलधारा
क्युरोसियो की जलधारा
उत्तरी प्रशांत जल प्रवाह
अलास्का की जलधारा
एलनिनो जलधारा
सुशीमा की जलधारा
दक्षिण विषुवतरेखीय जलधारा
पूर्वी आस्ट्रेलिया की जलधारा
विपरीत विषुवतरेखीय जलधारा

 

प्रशांत महासागर की ठंडी जल धाराए

क्यूराइल विषुवतरेखीय जलधारा
कैलीफोर्निया की जलधारा
हम्बोल्ट या पेरुवियन की जलधारा
अन्टार्कटिका की जलधारा

 

अटलांटिक महासागर की गर्म जल धाराए

उत्तरी विषुवत रेखीय जलधारा
गल्फ स्ट्रीम जलधारा
फ्लोरिडा जलधारा
दक्षिण विषुवत रेखीय जलधारा
ब्राजील जलधारा
विपरीत विषुवतरेखीय गिनी जलधारा
इरमिंजर की जलधारा

अटलांटिक महासागर की ठंडी जल धाराए

लेब्राडोर की जलधारा
बेन्गुएला की जलधारा
कनारी जलधारा
पूर्वी ग्रीनलैंड की जलधारा
अंटार्कटिका की जलधारा
फाकलैंड की जलधारा

हिंदी महासागर की गर्म और स्थायी जल धाराए

दक्षिण विषुवत रेखीय जलधारा
मोजाम्बिक की जलधारा
अगुलहास की जलधारा

पृथ्वी महासागरीय जलधाराए जिसमे आप हिन्द महासागर की ठंडी और स्थायी जल धाराओ के बारे में जानेंगे
पश्चिम आस्ट्रेलिया की जलधारा हिन्द महासागर की ग्रीष्मकालीन मानसून की जलधारा गर्म और परिवर्तनशील जलधारा है. और शीतकालीन मानसून प्रवाह ठंडी और परिवर्तनशील जलधारा है.

सारगैसो सागर

उत्तरी अटलांटिक महासागर में 20 डिग्री से 40 डिग्री उत्तरी अक्षांशो तथा 35 डिग्री से 75 डिग्री पश्चिमी देशान्तरों के मध्य चारो और प्रवाहित होने वाली जलधाराओ के मध्य स्थित शतं और स्थिर जल के क्षेत्र को सारगैसो सागर के नाम से जाना जाता है. यह गल्फ स्ट्रीम, कनारी तथा उत्तरी विषुवतीय धाराओ के चक्र बीच स्थित शांत जल क्षेत्र है. इसके तट पर मोटी समुद्री घास तैरती है. इस घास को पुर्तगाली भाषा में सारगैसम कहते है. जिसके नाम पर ही इसका नाम सारगैसो सागर रखा गया है. सारगैसम जड़विहीन घास है. सारगैसो सागर क्षेत्रफल लगभग 11000 वर्ग किमी है.

सारगैसो सागर को सर्वप्रथम स्पेन के नाविकों ने देखा था.

सारगैसो सागर को महासागरीय मरुस्थल के रूप में पहचाना जाता है.

न्यूफाउंडलैंड के समीप ही गल्फ स्ट्रीम और लेब्राडोर जलधारा मिलती है. न्यू फाउंडलैंड पर ही समुद्री मछली पकड़ने का प्रसिद्ध स्थान ग्रेंड बैंक स्थित है.

गर्म और ठंढी जलधारा जहाँ मिलती है वहा प्लेंकटन नामक घास मिलती है. जिससे उस स्थान पर मत्स्य उद्योग अत्यधिक विकसित हुआ है.

जापान के निकट क्यूरो शिवो की गर्म धारा तथा ओय शिवो की ठंडी धारा के जल के मिलने से वहाँ पर घना कुहासा छाया रहता है.

ताम्र पाषाणकाल से सम्बन्धित प्रश्न

प्रागैतिहासिक काल के महत्वपूर्ण प्रश्न – इतिहास

ताम्र पाषाण काल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

वेदों के बारें में 

 

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

2 thoughts on “पृथ्वी महासागरीय जलधाराए || विश्व का भूगोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *