10 April 2024 Current affairs

 

10 April 2024 Current affairs

1. Which of the following has recently suspended the relations with Ecuador?
निम्नलिखित में से किसने हाल ही में इक्वाडोर के साथ संबंध निलंबित कर दिये है?
(1) Austria / ऑस्ट्रिया
(2) Mexico / मेक्सिको
(3) Canada / कनाडा
(4) Hungry / हंगरी
(5) Brazil / ब्राजील

2. Name Kashmir’s water queen, who has created history by becoming the first Indian woman jury member in the upcoming Olympics Games.
कश्मीर की जल रानी का नाम बताइए, जिसने आगामी ओलंपिक खेलो में पहली भारतीय महिला जूरी सदस्य बनकर इतिहास रचा है।
(1) Malati Shisha / मालती शिशा
(2) Bilquis Mir / बिल्किस मीर
(3) Tarabai Bhonsle / ताराबाई भोंसले
(4) Abbakka Chowta / अब्बक्का चौटा
(5) None of these / इनमें से कोई नहीं

3. Where has been Yoga Mahotsav organized in celebration of the 75–day countdown to the International Day of Yoga?
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 75 दिवसीय उल्टी गिनती के उपलक्ष्य में योग महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?
(1) Hyderabad / हैदराबाद
(2) Lucknow / लखनऊ
(3) Pune / पुणे
(4) Bhopal / भोपाल
(5) Jaipur / जयपुर

4. How many members of the Congress campaign committee were approved by the AICC for the Lok Sabha elections in Rajasthan on April 06?/ 06 अप्रैल को राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अभियान समिति के कितने सदस्यों को मंजूरी दी गई?
(1) 16
(2) 25
(3) 21
(4) 32
(5) 25

5. Which of the following statements are correct?
1. To maintain peace and public tranquility in the Leh district of Ladakh, Section 144 has been imposed from 05 April.
2. This imposition came just two days before the proposed ‘Pashmina March’ in the Changthang area by climate activist Sonam Wangchuk to highlight the declining pasture land of the Union Terrotory (UT).
3. No procession, rally, march, etc. will be taken out by anyone without prior permission and no person will use any vehicle or other loudspeaker without permission.
निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है?
1- लद्दाख के लेह जिले में शांति और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए 05 अप्रैल से धारा 144 लागू कर दी गई है।
2- यह प्रतिबंध केंद्र शासित प्रदेश (UT) की घटती चारागाह भूमि को उजागर करने के लिए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक द्वारा चांगथांग क्षेत्र में प्रस्तावित ‘पश्मीना मार्च’ से ठीक दो दिन पहले लगाया गया।
3- बिना पूर्व अनुमति के किसी के द्वारा कोई जुलूस, रैली, मार्च आदि नहीं निकाला जायेगा तथा कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के किसी वाहन अथवा अन्य लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेगा।
(1) Only 1 / केवल 1
(2) Only 1 & 2 / केवल 1 व 2
(3) Only 2 & 3 / केवल 2 व 3
(4) Only 1 & 3 / केवल 1 व 3
(5) All Right / सभी सही है

6. Which of the following statements are correct?
1. On April 05, former CJI Ranjan Gogoi distinguished between ‘judicial activism’ and ‘judicial overreach’, saying that is the responsibility of the judiciary to know when to act as a catalyst for change and when to maintain the status quo.
2. He said during the delivering the keynote address on the 88th Foundation Day of Gauhati High Court.
3. Judicial activism is not the same as judicial overreach. The first is a peacemaker and the latter is a trespasser”.
निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है?
1- 05 अप्रैल को, पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने ‘न्यायिक सक्रियता’ और ‘न्यायिक अतिरेक’ के बीच अंतर करते हुए कहा कि उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है और कब यथास्थिति बनाए रखना है।
2- उन्होंने गौहाटी उच्च न्यायालय के 88वें स्थापना दिवस पर मुख्य भाषण देते हुए कहा।
3- न्यायिक सक्रियता न्यायिक अतिरेक के समान नहीं है। पहला शांतिदूत है और दूसरा अतिक्रमणकारी है।
(1) Only 1 / केवल 1
(2) Only 1 & 2 / केवल 1 व 2
(3) Only 2 & 3 / केवल 2 व 3
(4) Only 1 & 3 / केवल 1 व 3
(5) All Right / सभी सही है

7. Which of the following statements are correct?
1. Small Industries Development Bank of India (SIDBI) has agreed with a fintech Onion Life Private Limited to use the latter’s technology platform KarmaLife for a pilot to provide micro loans to gig workers.
2. This is expected to support the gig workers’ financial inclusion to formal institutional credit.
3. KarmaLife will help gig workers access micro-loans through a mobile app and eliminate the hassle of extensive paperwork or physical documentation.
निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है?
1- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने फिनटेक ओनियन लाइफ प्राइवेट लिमिटेड के साथ गिग श्रमिकों को सूक्ष्म ऋण प्रदान करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उसके प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म कर्मालाइफ का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।
2- इससे गिग श्रमिकों के वित्तीय समावेशन को औपचारिक संस्थागत ऋण में समर्थन मिलने की उम्मीद है।
3- कर्मालाइफ गिग श्रमिकों को मोबाइल ऐप के माध्यम से सूक्ष्म ऋण तक पहुंचने में मदद करेगा और व्यापक कागजी कार्रवाई या भौतिक दस्तावेज की परेशानी को खत्म करेगा।
(1) Only 1 / केवल 1
(2) Only 1 & 2 / केवल 1 व 2
(3) Only 2 & 3 / केवल 2 व 3
(4) Only 1 & 3 / केवल 1 व 3
(5) All Right / सभी सही है

8. Admiral R Hari Kumar, Chief of the Naval Staff, awarded ‘On the Spot Unit Citation’ to which of the following?
नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने निम्नलिखित में से किसे ‘ऑन द स्पॉट यूनिट प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया?
(1) INS Sharda / आईएनएस शारदा
(2) INS Vikrant / आईएनएस विक्रांत
(3) INS Sukanya / आईएनएस सुकन्या
(4) INS Savitri / आईएनएस सावित्री
(5) INS Sujata / आईएनएस सुजाता

10 April 2024 Current affairs

9. Recently, who has been appointed to the post of President by the National Cooperative Dairy Federation of India Limited (NCDFI)?
हाल ही में, नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीडीएफआई) ने अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(1) Judith Suminwa Tuluka / जूडिथ सुमिनवा तुलुका
(2) Santosh Kumar Jha / संतोष कुमार झा
(3) Meenesh Shah / मीनेश शाह
(4) Sanjay Nair / संजय नायर
(5) None of these / इनमें से कोई नहीं

10. Who has been recently appointed to the post of Managing Director by Tata International?
हाल ही में टाटा इंटरनेशनल ने प्रबंध निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(1) Anand Sen / आनंद सेन
(2) Rajeev Singhal / राजीव सिंघल
(3) MV Rao / एमवी राव
(4) Abhay Thakur / अभय ठाकुर
(5) Hansa Mishra / हंसा मिश्रा

11. Who is the following is the winner of presidential elections in Slovakia?
स्लोवाकिया में राष्ट्रपति चुनाव का विजेता निम्नलिखित में से कौन है?
(1) Ivan Korcok / इवान कोरकोक
(2) Robert Fico / रॉबर्ट फ़िको
(3) Zuzana Caputova / जुज़ाना कापुतोवा
(4) Peter Pellegrini / पीटर पेलेग्रिनी
(5) None of these / इनमें से कोई नहीं

12. Parivartan Chintan, a Tri–Service Conference held in …………… on 08 April 2024.
परिवर्तन चिंतन, एक त्रि-सेवा सम्मेलन, 08 अप्रैल 2024 को ………….. में आयोजित किया गया।
(1) New Delhi / नई दिल्ली
(2) Jodhpur / जोधपुर
(3) Chandigarh / चंडीगढ+
(4) Chennai / चेन्नई
(5) Lucknow / लखनऊ

 

Ques. 1 2 3

4

5 6 7 8 9 10 11 12
Ans. 2 2 3 4 5 4 5 1

3

2 4 1

 

Download Our APP

वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |

रजिया सुल्तान | मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक

जौहर,केसरिया,शाका और सती

महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है

Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति

वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae

Whatsupp से पैसे कमाने के तरीके

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *