Top 20 General Knowledge Questions

 

Top 20 General Knowledge Questions

1.पंच महल किसमें स्थित है?
(1) हवा महल
(2) ग्वालियर का किला
(3) फतेहपुर सीकरी
(4) आगरे का किला
Answer – फतेहपुर सीकरी

2. गराड़ी _ का लोक नृत्य है।
(1) मिजोरम
(2) पुडुचेरी
(3) गुजरात
(4) राजस्थान
Answer – पुडुचेरी

3. छत्रपति शिवाजी महाराज (1674-1680 51. ई.) किस वंश के शासक थे ?
(1) नंद
(2) हर्यंक
(3) मौर्य
(4) मराठा
Answer – मराठा

4. एयरबैग का आविष्कार किसने किया ?
(1) राइट बंधु
(2) रेनोल्ड बी. जॉनसन
(3) ऐसन जोर्डनॉफ
(4) केन कुटारागी
Answer – ऐसन जोर्डनॉफ

5. स्वामी एंड फ्रेंड्स” का लेखक कौन है?
(1) सुदीप नागरकर
(2) देवदत्त पटनायक
(3) आर. के. नारायण
(4) अरविंद अडिगा
Answer – आर. के. नारायण

6. महाबलीपुरम_______ गया था। द्वारा स्थापित किया
(1) राजाराज चोल
(2) नरसिंह वर्मन
(3) चंद्रगुप्त मौर्य
(4) विवस्वान
Answer – नरसिंह वर्मन

7. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 3A ” समान न्याय और निःशुल्क कानूनी सहायता” किससे संबंधित है ?
(1) राज्य सरकार
(2) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
(3) केंद्र सरकार
(4) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
Answer – राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत

8. निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय एक राष्ट्र की संपत्ति में वृद्धि नहीं करेगा ?
(1) नई कंपनियों में निवेश
(2) कारखानों की बढ़ती कार्यक्षमता
(3) घास के मैदानों को बागों में परिवर्तित करना
(4) सब्सिडी के रूप में करों का पुनर्वितरण करके
Answer – सब्सिडी के रूप में करों का पुनर्वितरण करके

9. ______महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है।
(1) ताडोबा अंधारी बाघ प्रोजेक्ट
(2) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(3) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(4) दांडेली वन्यजीव अभयारण्य
Answer – ताडोबा अंधारी बाघ प्रोजेक्ट

10. ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले प्रथम भारतीय व्यक्ति का नाम क्या है?


(1) ए. आर. रहमान
(2) भानु अथैया
(3) सत्यजीत रे
(4) गुलजार
Answer – भानु अथैया

Top 20 General Knowledge Questions

11. न्यूनतम मजदूरी के लिए निम्न में से कौन-सा गलत है?
(1) एक न्यूनतम वेतन नियम सभी अकुशल श्रमिकों को लाभ पहुँचाएगा।
(2) एक न्यूनतम वेतन फर्म्स को अधिक वेतन का भुगतान करने के लिए मजबूर करके नुकसान पहुँचाता है
(3) एक न्यूनतम वेतन ग्राहकों को नुकसान पहुँचाता है क्योंकि इस नियम से आमतौर पर उत्पाद की कीमतें बढ़ती हैं
(4) एक न्यूनतम वेतन बेरोजगारी को बढ़ाता है
Answer – (1) एक न्यूनतम वेतन नियम सभी अकुशल श्रमिकों को लाभ पहुँचाएगा।

12. अल गोर का ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र कौन सा था?
(1) हार्टब्रोकन किड
(2) ऐन इनकॉन्वेनिएन्ट दुथ
(3) सेन्ना
(4) टू बी ऑर नॉट टू बी
Answer – ऐन इनकॉन्वेनिएन्ट दुथ

13. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे गर्म है?
(1) पृथ्वी
(2) शुक्र
(3) बृहस्पति
(4) नेप्च्यून
Answer – शुक्र

14. किसी भी दोषी व्यक्ति को क्षमा, अनुदान या उसकी सजा का निलंबन या परिहार करने की शक्ति ______को प्राप्त है।
(1) राष्ट्रपति
(2) उपराष्ट्रपति
(3) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(4) सुरक्षा मंत्री
Answer – राष्ट्रपति

15. समान नागरिक संहिता का भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है?
(1) Article 44
(2) Article 47
(3) Article 14
(4) Article 34
Answer – Article 44

16. “द नेमसेक” के लेखक कौन हैं?
(1) सलमान रुश्दी
(2) झुम्पा लाहिड़ी
(3) अमीष त्रिपाठी
(4) चेतन भगत
Answer – झुम्पा लाहिड़ी

17. चेराव ______का लोक नृत्य है।
(1) मिजोरम
(2) पुडुचेरी
(3) गुजरात
(4) राजस्थान
Answer – मिजोरम

18. लौह स्तंभ कहाँ स्थित है?
(1) कुतुब मीनार भवन-समूह
(2) हुमायूँ का मकबरा
(3) लाल किला भवन-समूह
(4) महाबोधि मंदिर भवन-समूह
Answer – कुतुब मीनार भवन-समूह

19. त्रिपिटक पवित्र धर्मग्रंथ कौन से धर्म से संबंधित है?
(1) हिंदू धर्म
(2) पारसी धर्म
(3) जैन धर्म
(4) बौद्ध धर्म
Answer – बौद्ध धर्म

20. त्रिरत्न की अवधारणा ________से संबंधित है-
(a) सिख धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) पारसी धर्म
Answer – जैन धर्म

Top 20 General Knowledge Questions

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *