Questions and Answers on major sessions of Congress
Questions and Answers on major sessions of Congress
1.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया?
(A) कलकत्ता अधिवेशन 1906
(B) बम्बई अधिवेशन 1934
(C) लाहौर अधिवेशन 1929
(D) सूरत अधिवेशन 1907
Answer – कलकत्ता अधिवेशन 1906
2.किस कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी जी के द्वारा की गई थी?
(A) कराची अधिवेशन
(B) फैजपुर अधिवेशन
(C) बेलगांव अधिवेशन
(D) मद्रास अधिवेशन
Answer – बेलगांव अधिवेशन
3. 1931 कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) श्रीमती नेल्ली सेनगुप्ता
Answer – वल्लभभाई पटेल
4. कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था ?
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1894
(D) 1899
Answer – 1885
5. भारतीय ध्वज सर्वप्रथम किस अधिवेशन में फेहराया गया था ?
(A) लाहौर
(B) कलकत्ता
(C) बंबई
(D) मद्रास
Answer – कलकत्ता
6. किस कांग्रेस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल में अलग हो गई थी ?
(A) कलकत्ता अधिवेशन 1906
(B) बम्बई अधिवेशन 1934
(C) लाहौर अधिवेशन 1929
(D) सूरत अधिवेशन 1907
Answer – सूरत अधिवेशन 1907
7. राष्टीय गान सर्वप्रथम किस कांग्रेस अधिवेशन में गाया गया था ?
(A) मद्रास अधिवेशन 1914
(B) कलकत्ता अधिवेशन 1911
(C) इलाहबाद अधिवेशन 1910
(D) बंबई अधिवेशन 1915
Answer – कलकत्ता अधिवेशन 1911
8. 1929 के कांग्रेस अधिवेशन में किनकी अध्यक्ष्ता में पूर्ण स्वराज की मांग की गई थी ?
(A) लाहौर अधिवेशन 1929
(B) बेलगाम अधिवेशन 1924
(C) दिल्ली अधिवेशन 1918
(D) कराची अधिवेशन 1931
Answer – लाहौर अधिवेशन 1929
9. गरम दल और नरम दल के एकीकरण में 1916 में कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता किस ने की थी ?
(A) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
(B) अंबिका चरण मजूमदार
(C) रासबिहारी घोष
(D) सैय्यद हसन इमाम
Answer – अंबिका चरण मजूमदार
Questions and Answers on major sessions of Congress
10.सबसे पहले गाँव में 1937 के कांग्रेस अधिवेशन कहाँ पर हुआ था ?
(A) हरिपुरा
(B) रामगढ़
(C) फैजपुर
(D) बेलगांव
Answer – फैजपुर
11. 1885 में कांग्रेस अधिवेशन कहां पर हुआ था ?
(A) बंबई
(B) कलकत्ता
(C) नागपुर
(D) इलाहाबाद
Answer – बंबई
12. भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ था ?
(A) बंबई अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) मेरठ अधिवेशन
(D) हरिपुरा अधिवेशन
Answer – बंबई अधिवेशन
13. 1938 & 1939 कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) मौलाना अबुल कलाम
Answer – सुभाष चन्द्र बोस
14. गांधी जी ने किस अधिवेशन में खिलाफत के साथ-साथ स्वराज के समर्थन में असहयोग आन्दोलन की शुरू किया था ?
(A) बेलगांव अधिवेशन 1924
(B) बम्बई अधिवेशन 1934
(C) लाहौर अधिवेशन 1929
(D) कलकत्ता अधिवेशन 1920
Answer – कलकत्ता अधिवेशन 1920
15. मुस्लिम लीग ने किस अधिवेशन में प्रथम बार अलग पाकिस्तान देश के निर्माण प्रस्ताव पारित किया था ?
(A) लाहौर अधिवेशन 1940
(B) अमृतसर अधिवेशन 1919
(C) कराची अधिवेशन 1931
(D) बंबई अधिवेशन 1934
Answer – लाहौर अधिवेशन 1940
16. 1939 में कांग्रेस के त्रिपुरा अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में सुभाष चन्द्र बोस ने गांधी जी के किस उम्मीदवार को हराया था ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ पट्टाभि सीतारमैया
(D) आचार्य जे. बी. कृपलानी
Answer – डॉ पट्टाभि सीतारमैया
17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी ?
(A) ए.ओ. ह्यूम
(B) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) बदरूद्दीन तैय्यबजी
Answer – ए.ओ. ह्यूम
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) रहमतुल्ला सयानी
(B) बदरूद्दीन तैय्यबजी
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) मौलाना मुहम्मद अली
Answer – बदरूद्दीन तैय्यबजी
19. इनमें से कौन कांग्रेस गरम दल के नेता नहीं थे ?
(A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) विपिन चंद्रपाल
(C) अरविंदो घोष
(D) बल गंगाधर तिलक
Answer – सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
20. 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और किनके मध्य समझोता हुआ था ?
(A) मुस्लिम लीग
(B) होम रूल लीग
(C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(D) सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसायटी
Answer – मुस्लिम लीग
Questions and Answers on major sessions of Congress
वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |
रजिया सुल्तान | मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक
महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है
Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति
वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae
Whatsupp से पैसे कमाने के तरीके
Jay hind sar