GK Quiz in hindi || General knowledge quiz

GK Quiz in hindi

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के विज्ञान के पाठ्यक्रम में General Knowledge Questions in Hindi पूछे जाते हैं। लेकिन उन प्रश्नों को पढ़ना थोड़ा कठिन सा लगता है इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए General Knowledge Questions in Hindi पर क्विज भी लेकर आए हैं। GK in Hindi ऐसी जानकारी होती है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती है। इसमें विशिष्ट शिक्षण शामिल होता है जो केवल एक ही माध्यम तक सीमित परीक्षण और जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है. सभी प्रश्न गत परीक्षाओ में पूछे जा चुके है. तो चलिए quiz शुरू करते है

Quiz no. 109

495
Created on

GK Quiz || General knowledge Questions and answers

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के विज्ञान के पाठ्यक्रम में General Knowledge Questions in Hindi पूछे जाते हैं। लेकिन उन प्रश्नों को पढ़ना थोड़ा कठिन सा लगता है इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए General Knowledge Questions in Hindi पर क्विज  लेकर आए हैं

1 / 10

मूसी रानी की छतरी कहाँ स्थित है?

2 / 10

पिछोला झील कहाँ स्थित है?

3 / 10

ऐलीफेंटा की गुफाएं कहाँ स्थित है?



4 / 10

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?

5 / 10

भारतीय वायुसेना में बनने वाली पहली महिला पायलट का नाम क्या है?

6 / 10

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश (आकार में ) कौन सा है

7 / 10

विश्व का सबसे छोटा देश है?

8 / 10

“गगनचुम्बी इमारतों” का नगर किस देश को कहते है?

9 / 10

विश्व उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?

10 / 10

निम्नलिखित में से किसने इन कस्टडी उपन्यास लिखा है ?

Your score is

The average score is 51%

0%

 

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *