General Science Previous Paper Question || General science Questions

General Science Previous Paper Question

1. MMR का टीका किस बीमारी में दिया जाता है?
(A) Small-pox, Mumps, Rabies
(B) Measles, Mumps, Rubella
(C) Mumps, Measles, Rabies
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – Measles, Mumps, Rubella

2. सिगमंड फ्रायड क्या हैं?
(A) अभियांत्रिकी
(B) वैज्ञानिक
(C) राजनीतिक
(D) मनोवैज्ञानिक
Answer – मनोवैज्ञानिक

3. निम्नांकित में किसकी कमी से दांत की बीमारी होती है?
(A) जिंक
(B) फ्लोरीन
(C) मैग्नीज
(D) एल्युमिनियम
Answer – फ्लोरीन

4. मानव शरीर के किस भाग में ‘पायरिया’ रोग लगता है?
(A) दांत और मसूड़ा
(B) फुफ्फुस
(C) क्षुद्रांत्र
(D) बृहदांत्र
Answer – दांत और मसूड़ा

5. हाइड्रोफोबिया बीमारी होती है-
(A) खसरा
(B) क्षय रोग
(C) रेबीज
(D) मलेरिया
Answer – रेबीज

6. हीमोफीलिया’ एक आनुवांशिक रोग है, जिसका परिणाम है-
(A) अंधापन
(B) हीमोग्लोबिन की कमी
(C) श्यूमैटिज्म
(D) रक्त का नहीं जमना
Answer – रक्त का नहीं जमना

7. एक्यूपंक्चर…….में अधिक प्रचलित है।
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
Answer – चीन

8. आधुनिक एंटीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है?
(A) जोसेफ लिस्टर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) लुई पाश्चर
(D) विलियम हार्वे
Answer – जोसेफ लिस्टर

9. अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनसिलीन बनता है-
(A) शैवाल से
(B) जीवाणु से
(C) कवक से
(D) रासायनिक साधनों से
Answer – कवक से

10. लाइकेन दो जीवों का सहजीवन माना जाता है। वे सूक्ष्म जीव हैं-
(A) शैवाल (अल्गी) और जीवाणु (बैक्टीरिया)
(B) शैवाल और कवक (फन्जाई)
(C) शैवाल और ब्रायोफाइट
(D) फन्जाई और ब्रायोफाइट
Answer – शैवाल और कवक (फन्जाई)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है?
(A) H₂SO₄
(B) HNO3
(C) HCI
(D) HPO
Answer – HCI

12. डायलेक्सिया’ संबंधित है-
(A) बेमेल अक्षरों को पढ़ने में कठिनाई से
(B) हार्ट से
(C) बच्चों की एक प्रकार की बीमारी से
(D) वृद्ध की बीमारी से
Answer – बेमेल अक्षरों को पढ़ने में कठिनाई से

13. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है-
(A) सिलिकॉन की मात्रा
(B) कार्बन की मात्रा
(C) क्रोमियम की मात्रा (AT)
(D) मैंगनीज की मात्रा
Answer – कार्बन की मात्रा

14. हेक्सा ब्लेड बने होते हैं-
(A) निम्न कार्बन इस्पात से
(B) स्टेनलेस स्टील से
(C) उच्च कार्बन इस्पात से
(D) मृदु इस्पात से
Answer – उच्च कार्बन इस्पात से

15. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) बॉक्साइट
(B) गंधक
(C) फॉस्फोरस
(D) ग्रेफाइट
Answer – ग्रेफाइट

16. निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग होता है?
(A) मिट्टी के तेल का लैम्प
(B) मोमबत्ती
(C) सौर लालटेन
(D) टॉर्च
Answer – सौर लालटेन

17. सर्वाधिक टॉक्सीसिटी वाले प्रशीतक को पहचानिए-
(A) फ्रीऑन-12
(B) अमोनिया
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer – सल्फर डाइऑक्साइड

18. प्राकृतिक रबर बहुलक है-
(A) इथिलीन का
(B) आइसोप्रीन का
(C) विनाइल क्लोराइड का
(D) स्टाइरिन का
Answer – विनाइल क्लोराइड का

19. डीजल इंजन में हवा को चार्ज किया जाता है-
(A) इनलेट वाल्व के द्वारा
(B) इग्जास्ट वाल्व के द्वारा
(C) इंजेक्टर के द्वारा
(D) एयर बॉक्स के द्वारा
Answer – इनलेट वाल्व के द्वारा

20. ट्रैक्टर में लगाया गया वाटर पंप निम्नलिखित प्रकार का होता है-
(A) गियर टाइप
(B) ऑयल-वाथ टाइप
(C) बेल्ट टाइप
(D) सेंट्रिफ्यूगल टाइप
Answer – बेल्ट टाइप

19 march current affairs pdf Download Click here

 

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *