GENERAL KNOWLEDGE QUESTION AND ANSWER
General Knowledge Question and Answer
1.उदयगिरि के पत्थर में काटे गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं?
(A) असम
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा
Answer – ओडिशा
2. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित करें-
सूची-I सूची-II
(a) कार्ले गुफा मंदिर I. महायान
(b) खंडगिरि के पत्थर काटकर II. शैव
बनाए गए भवन
(c) बाघ गुफा III. हीनयान
(d) बादामी गुफा मंदिर IV. जैन
सही उत्तर क्रमांक है:
(A) a-III, b-IV, c-I, d-II,
(B) a-II, b-III, c-IV, d-I,
(C) a-IV, b-III, c-I, d-II,
(D) a-III, b-IV, c-II, d-I,
Answer – a-III, b-IV, c-I, d-II,
3. द्वारसमुद्र किसकी राजधानी थी?
(A) चेरों की
(B) यादवों की
(C) पाण्ड्यों की
(D) होयसलों की
Answer – होयसलों की
4. तम्बाकू की खेती किसके शासनकाल में प्रारंभ हुई थी?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
Answer – जहांगीर
5. अंग्रेजों ने भारत तथा इंग्लैंड के बीच सीधा तार संबंध कब स्थापित किया था?
(A) 1860 ई.
(B) 1870 ई.
(C) 1865 ई.
(D) 1875 ई.
Answer – 1865 ई.
6. पूर्ण स्वराज दिवस कब मनाया गया?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 नवंबर, 1947
(C) 26 अक्टूबर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1930
Answer – 26 जनवरी, 1930
7. भारत में कौन-सा तिथि संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 26 नवंबर
(B) 26 जनवरी
(C) 25 दिसंबर
(D) 9 अगस्त
Answer – 26 नवंबर
8. संविधान सभा के सदस्यों ने भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया, वे थे-
(A) ब्रिटिश संस्था द्वारा नामित
(B) गवर्नर जनरल द्वारा नामित яя
(C) विभिन्न प्रदेशों की विधान सभाओं से चयनित
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग से चयनित
Answer – विभिन्न प्रदेशों की विधान सभाओं से चयनित
9. चतुर्थ स्तंभ’ (फोर्थ इस्टेट’) शीर्षक पद का प्रयोग निम्न में से किसे इंगित करने के लिए होता है?
(A) संसद
(B) न्यायपालिका
(C) कार्यपालिका
(D) प्रेस तथा समाचार-पत्र
Answer – प्रेस तथा समाचार-पत्र
10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 78
Answer – अनुच्छेद 40
General Knowledge Question and Answer
11. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्य को बच्चों, महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए प्रावधान बनाने का अधिकार देता है?
(A) भाग V
(B) भाग III
(C) भाग VI
(D) भाग I
Answer – भाग III
12. राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है?
(A) लोक सभा का अध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Answer – भारत के मुख्य न्यायाधीश
13. भारतीय संविधान के अंतर्गत, वैधानिक सत्ता का अधिकार किसे प्राप्त है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) उच्च न्यायालय
Answer – संसद
14. जॉर्ज लेमैत्रे………. से संबंधित हैं।
(A) बिग बैंग थ्योरी
(B) तारामंडल
(C) मीटियोरोलॉजी
(D) मंदाकिनी केन्द्र
Answer – बिग बैंग थ्योरी
15. निम्नांकित में से कौन पार्थिव ग्रह (कठोर-सतह वाला) नहीं है?
(A) बुध
(B) शुक्रकि
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
Answer – बृहस्पति
16. निम्नलिखित का सही मिलान कीजिए-
सूची-1 सूची-II
(a) भाखड़ा नांगल परियोजना 1. महानदी
(b) नागार्जुन सागर बांध 2. सतलज
(c) टेहरी परियोजना 3. भागीरथी
(d) हीराकुंड परियोजना 4. कृष्णा
कूट :
(A) a-2, b-3, c-4, d-1,
(B) a-4, b-1, c-2, d-3,
(C) a-2, b-4, c-3, d-1
(D) a-1, b-2, c-3, d-4
Answer – a- 2, b-4, c-3, d-1
17. निम्नलिखित में से किसे ‘आइलैंड ऑफ प्रेसिपिटेशन’ कहते हैं?
(A) फॉल्ट माउन्टेन्स
(B) फोल्ड माउन्टेन्स
(C) डोम माउन्टेन्स
(D) ब्लैक माउन्टेन्स
Answer – डोम माउन्टेन्स
18. अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरीकी देश में है?
(A) चिली
(B) पेरु
(C) ब्राजील
(D) कोलम्बिया
Answer – चिली
19. उद्योगों की (Level Playing Field) तर्कयुक्ति की अपेक्षा होती है-
(A) बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में पूंजी निवेश से रोक दिया जाए।
(B) बहुराष्ट्रीय कंपनियों को केवल पर्यावरण मैत्री प्रौद्योगिकी में ही लाइसेंस देना चाहिए।
(C) घरेलू उद्योग को बहुराष्ट्रीय कंपनियों की बराबरी में रखना चाहिए।
(D) घरेलू उद्योग को प्राथमिकता देनी चाहिए।
Answer – घरेलू उद्योग को बहुराष्ट्रीय कंपनियों की बराबरी में रखना चाहिए।
20 दो रुपये और इससे ऊपर के मूल्य वर्ग के भारतीय करेंसी के नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(A) सचिव-भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त सचिव-वित्त मंत्रालयी
(C) गवर्नर-भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्त मंत्री-वित्त मंत्रालय
Answer – गवर्नर-भारतीय रिजर्व बैंक(RBI)
वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |
रजिया सुल्तान | मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक
General Knowledge Question and Answer