General Awareness Questions in Hindi

General Awareness Questions in Hindi

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के विज्ञान के पाठ्यक्रम में General Knowledge Questions in Hindi पूछे जाते हैं। लेकिन उन प्रश्नों को पढ़ना थोड़ा कठिन सा लगता है इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए General Knowledge Questions in Hindi पर क्विज भी लेकर आए हैं।

1.तिल्लाना किस नृत्य शैली ही प्रस्तुति शैली हो ?
(a) कथक
(b)ओडिसी
(c) भारतनाट्यम
(d) कुचीपुडी
Answer – भारतनाट्यम

2.भारत’ की गजल क्वीन कौन है, जिसे 1975 मे पय भाषण से सम्मानित किया गया था?
(a)हसीना अबतर
(b)बेगम अख्खदार
(c)बेगम शाबाना
(d) बेगम हसीना
Answer – बेगम अख्खदार

3. 1854-1856 में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(a) रूस और तुर्की
(b) यू.एस.ए और इंग्लैंड
(c) रूस और जापान
(d) इंग्लैंड और फ्रांस
Answer – रूस और तुर्की

4. . निम्नलिखित में से किसने ‘कालमापी’ का आविष्कार किया?
(a) जॉन हैरिसन
(b) विलियम हावं
(C) फ्राइन
(D) रॉबर्ट कोच
Answer – जॉन हैरिसन

5. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(1) ओजोन परत का संरक्षण
(2) जैव विविधता का संरक्षण
(3) ग्लोबल वार्मिंग
(4) जलवायु परिवर्तन
Answer – ओजोन परत का संरक्षण

6. किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिकंदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुकाबला किया ?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) ऐम्बी
(c) घनानंद
(d) पोरस
Answer -पोरस

7. भारत के राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) राज्यसभा का सभापति
(b) लोकसभा का अध्यक्ष
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Answer – लोकसभा का अध्यक्ष

8. किस भारतीय समाचार पत्र के पाठक सर्वाधिक है ?
(a) द दैनिक जागरण
(b) इंडियन एक्सप्रेस
(c) द मलयाला मनोरमा
(d) द हिंदू
Answer – द दैनिक जागरण

9. अल नीनो” जो हमारे मॉनसून को प्रभावित करता है, उसका मूल क्या है?
(a) हिंद महासागर
(b) हिमालय के पठार
(c) प्रशांत महासागर
(d) अरब प्रायद्वीप
Answer – प्रशांत महासागर

10. लाल सड़ांध (रेड रौट) बीमारी निम्नलिखित में से किस पौधे को होती है?
(a) धान
(b) गन्ना
(c) सरसों
(d) गेहूँ
Answer – गन्ना

11. गाजर का नारंगी रंग निम्नलिखित में से किस एक की वजह से होता है?
(a) यह मिट्टी में उगती है
(b) कैरोटिन
(c) यह सूर्व के प्रकाश के संपर्क में नहीं आती
(d) संपूर्ण पौधा नारंगी रंग का होता है
Answer – कैरोटिन

12. सांप का जहर अत्यधिक संशोधित लार होती है, जिसमें__________होता है।
(a) प्रोटोटॉक्सिन्स
(b) न्युट्रोटॉक्सिन्स
(c) जूटॉक्सिन्स
(d) इलेक्ट्रोटॉक्सिन्स
Answer – जूटॉक्सिन्स

13. हैरी पॉटर श्रृंखला को किसने लिखा था?
(a) जे. आर. आर. टॉकिस
(b) जॉर्ज आर. आर. मार्टिन
(c) जे. के. रोलिंग
(d) स्टीफन किंग
Answer – जे. के. रोलिंग

14. उस प्रथम भारतीय खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसने ओलम्पिक में व्यक्तिगत रजत पदक जीता था?
(a) सुशील कुमार
(b) राज्यवर्धन सिंह
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) ध्यानचंद
Answer – राज्यवर्धन सिंह

15. भारतीय राष्ट्रपति को ले जाने वाले किसी भी हवाई जहाज को बुलाने का संकेत है ?
(a) एयर इंडिया वन
(b) एयरफोर्स बन
(c) कोड इंगल
(d) फ्लाइट 101
Answer – एयर इंडिया वन (कॉल कोड:AI-1 या AIC001)

16. वह रानी जिसका उपनाम “ब्लडी मैरी” था:
(a) एलिजाबेध
(b) विक्टोरिया
(c) मैरी प्रथम
(d) रुथ
Answer – मैरी प्रथम

17. निम्नलिखित में से किस राज्य में मैंग्रोव वन का सबसे अधिक क्षेत्र है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) पश्चिम बंगाल
Answer – पश्चिम बंगाल

18. मालगुडी डेज” ____द्वारा लिखा गया था|
(a) विजय कृष्ण आचार्य
(b) रजत अरोरा
(c) मृणाल झा
(d) आर. के. नारायण
Answer – आर. के. नारायण

19. संविधान का निर्माण करने वाला प्रथम देश _____है।
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) इंग्लैंड
(d) श्रीलंका
Answer – यूएसए(USA)

20. वर्ष 1749 में तड़ित-चालक का आविष्कार किसने किया था?
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) निकोला टेस्ला
(c) ऐली व्हिटनी
(d) जॉर्ज वाशिंगट
Answer – बेंजामिन फ्रेंकलिन

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *