General awareness questions in hindi with answers

General Awareness Questions in Hindi with Answers

1.”बृहद्देशी” जोकि एक प्राचीन लेख हैं उसमें उपस्थिति कौन सी संगीतात्मक संरचना को लोक और शास्त्रीय संगीत में वर्गीकृत किया गया है ?
(1) वक्र
(2) स्वरस
(3) राग
(4) ठाट्स
Answer – राग

2. स्वतन्त्र भारत का पहला “वित्त मंत्री” कौन था ?
(1) आर. के. शणमुगम् चेट्टी
(2) लियाकत अली खान
(3) जॉन मथाई
(4) सत्य नारायण सिन्ह
Answer – आर. के. शणमुगम् चेट्टी

3.सिनैगॉग का पूजा स्थल है।
(1) पारसी धर्म
(2) ताओवाद (Taoism)
(3) यहूदी धर्म
(4) शिंटोवाद (Shintoism)
Answer – यहूदी धर्म

4.सर्वाधिक ऊँचाई वाला हवाई अड्डा_
में है।
(1) तिब्बत
(2) नेपाल
(3) भारत
(4) चीन
Answer – चीन

5.”द मैन हू न्यू इन्फिनिटी” फिल्म का निर्देशन किसने किया था?
(1) मैथ्यू ब्राउन
(2) क्रिस्टोफर नोलन
(3) मार्टिन स्कोरसेसे
(4) अल्फ्रेड हिचकॉक
Answer – मैथ्यू ब्राउन

6.”पैसेज टू इंडिया” पुस्तक किसने लिखी है?
(1) अनीता देसाई
(2) खुशवंत सिंह
(3) मार्क ट्वेन
(4) ई. एम. फोस्टर
Answer – ई. एम. फोस्टर

7. . टेनिस में किसे ‘can’t-miss-swiss’ उपनाम से जाना जाता है?
(a) परमाणुविक
(c) मार्टिना हिंगिस
(b) मारिया शारापोआ
(d) सेरेना विलियम्स
Answer – मारिया शारापोआ

8.”Life on my terms” किसकी आत्मकथा है?
(a) शरद पवार
(b) शशि थरूर
(c) चेतन भगत
(d) प्रणब मुखर्जी
Answer – शरद पवार

9. नवंबर में भारत का कौन-सा राज्य ‘संगई महोत्सव’ मनाता है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) आसाम
(d) मणिपुर
Answer – मणिपुर

General awareness questions in hindi with answers

10. 143. भारत का कौन सा राज्य स्नेक बोट रेस के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(d) केरल
Answer – केरल

11. अंतरिक्ष में जाने वाले सर्वप्रथम कुत्ते का नाम क्या है?
(a) जूल्स
(c) रोजर
(b) लाइका
(d) स्पुतनिक
Answer – रोजर

12. INSAT उपग्रहों की श्रृंखला का प्रमुख उद्देश्य क्या सुविधा देना है?   
(a) दूरदराज के क्षेत्रों के लिए टीवी का प्रसारण
(b) दूरदराज के क्षेत्रों के मोबाइल नेटवर्क
(c) इंटरनेट सेवाएं


(d) GPS के माध्यम से स्थानों का मानचित्रण
Answer – दूरदराज के क्षेत्रों के लिए टीवी का प्रसारण

13.पत्रकारिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) गुरुराज भट्ट
(b) भारतीय साहित्य अकादमी
(c) दादा साहेब फाल्के
(d) रामनाथ गोयनका
Answer – रामनाथ गोयनका

14. भारत की पहली सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्देशन किसने किया था?
(a) वी. जी. धामले
(c) विमल रॉय
(b) वी. शांताराम
(d) दादा साहेब फाल्के
Answer – दादा साहेब फाल्के

15. बॉलीवुड की भव्य बूढ़ी महिला (ग्रैंड ओल्ड लेडी)
किसे माना जाता है?
(a) जोहरा सहगल
(c) सुरैया
(b) नरगिस
(d) मधुवाला
Answer – जोहरा सहगल

16. पांडवों में से एक, अर्जुन को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) जनार्दन
(B) वायुपुत्र
(C) फाल्गुन
(D) अच्युत
Answer – फाल्गुन

17. कॉमिक स्ट्रिप केल्विन और होब्स किसने बनाये थे?
(a) बॉब मार्ले
(b) चक जोन्स
(c) टेक्स वरी
(d) बिल वाटरसन
Answer – बिल वाटरसन

18. गोल्डन रॉक पगोड़ा किस देश में है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) चीन
Answer – म्यांमार

19. UNESCO की विश्व विख्यात ‘रानी की वाव’ इनमें से कौन से स्थान पर अवस्थित है?
(a) शिमला, हिमाचल प्रदेश
(c) कोणार्क, उड़ीसा
(b) पाटन, गुजरात
(d) जोधपुर, राजस्थान
Answer – कोणार्क, उड़ीसा

20. पोताला (Potala) महल का क्या महत्व है?
(a) किन (Qin) राजवंश के राजा का महल
(b) नेपाली (Nepalese) प्रधानमंत्री का वर्तमान निवास
(c) श्रीलंका में पाए गए महल का ध्वंसावशेष
(d) दलाई लामा (Dalai lama) का सर्दियों के समय का पुराना आश्रय स्थल
Answer – दलाई लामा (Dalai lama) का सर्दियों के समय का पुराना आश्रय स्थल

General Awareness Questions in Hindi with Answers

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *