General Awareness Questions and Answers// GK Previous Question

General Awareness Questions and Answers

 

1.आर्य संस्कृति के सर्वोच्च काल में, गंगा घाटी के जनपद, जो संख्या में क्या थे, महाजनपद बन गए थे।
(a) 16
(b) 15
(c) 14
(d) 18
Answer – 16

2. प्राचीन काल में ‘अवध’ को किस नाम से जाना जाता था?
(a) कोसल
(b) कौशाम्बी
(c) कपिलवस्तु
(d) काशी
Answer – कोसल

3. प्रसिद्ध चीनी यात्री ‘वेन-साँग’ किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) हर्षवर्धन
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त- II
(d) कनिष्क
Answer – हर्षवर्धन

4. इंडिका’ के लेखक हैं :
(a) चाणक्य
(b) सेल्युकस
(c) मेगस्थनीज
(d) डैरियस
Answer – मेगस्थनीज

5. पंच-सिद्धान्तिका, बृहत्संहिता और सांख्य-सिद्धान्त के लेखक कौन हैं?
(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कराचार्य
(c) ब्रह्मगुप्त
(d) वराहमिहिर
Answer – वराहमिहिर

6. महात्मा गाँधी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) नागपुर नगन कि
(b) कराची
(c) बेलगाम
(d) इलाहाबाद
Answer – बेलगाम

7. आधुनिक भारतीय नवजागृति (Modern Indian Renaissance) का जनक किसे माना जाता है? 
(a) महात्मा गाँधी
(b) विनोबा भावे
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) राजा राम मोहन
Answer – राजा राम मोहन

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा की मांग को 1936 में , इसके ……………. अधिवेशन में प्रस्तावित किया गया था।
(a) बम्बई
(b) लाहौर
(c) फैजपुर
(d) कानपुर
Answer – फैजपुर

9. चीन की विशाल दीवार (Great wall of China) के निर्माण का श्रेय किसे जाता है?
(a) क्विन शि हुआंग
(b) फा-हीन
(c) क्जुएनजांग अथवा हियून ट्रसँग
(d) यीजिंग
Answer – क्विन शि हुआंग

10. भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि
(a) इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है।
(b) इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है।
(c) इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है।
(d) इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है
Answer – इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है

General Awareness Questions and Answers

11. भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) सोवियत संघ
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) आस्ट्रेलिया
Answer – सोवियत संघ

12. संविधान की निम्न अनुच्छेद में से कौन सा हमें 43. जी समानता का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 368
(b) अनुच्छेद- 32
(c) अनुच्छेद 14-18
(d) अनुच्छेद 23-24
Answer – अनुच्छेद 14-18

13. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा, लोकसभा की सीटों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 की गई?
(a) 21वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1967
(b) 25वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(c) 24वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(d) 31वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1973
Answer – 31वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1973

14. भारत में लेफ्टिनेंट गवर्नर…….
(a) की नियुक्ति सेना द्वारा की जाती है।
(b) केंद्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं।
(c) भारत के लोगों द्वारा चुने जाते है।
(d) मुख्यमंत्री की मंत्रियों की परिषद के प्रति जवाबदेह हैं।
Answer – केंद्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं।

15. इनमें से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(a) यमुना
(b) कोसी
(c) गोमती
(d) मानस
Answer – मानस

16. गाँधी सागर बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Answer – मध्य प्रदेश

17. बारिश के तुरंत बाद उत्पन्न हुई मिट्टी की सौंधी खुशबू को क्या कहते हैं?
(a) पेट्रीचर
(b) ब्रोची
(c) टेम्पस वर्नम
(d) इरदा
Answer – पेट्रीचर

18. ………भारत का सर्वप्रथम तटवर्ती आधुनिक समेकित इस्पात का कारखाना है।
(a) दुर्गापुर इस्पात कारखाना
(b) भिलाई इस्पात कारखाना
(c) विजाग इस्पात कारखाना
(d) सालेम इस्पात कारखाना
Answer – विजाग इस्पात कारखाना

19. वर्ष 2014 में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस सूचकांक को प्रयोग मुद्रास्फीति का आकलन करने हेतु किया था?
(a) आई.पी.आई
(b) सी.पी.आई. (उपभोक्ता कीमत सूचकांक शहरी तथा ग्रामीण)
(c) डब्ल्यू.पी.आई (थोक मूल्य सूचकांक)
(d) उत्पादक मूल्य सूचकांक
Answer – सी.पी.आई. (उपभोक्ता कीमत सूचकांक शहरी तथा ग्रामीण)

20. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(a) 1947
(b) 1920
(c) 1875
(d) 1960
Answer – 1875

Download Our APP

महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है

Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति

वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae

Whatsupp से पैसे कमाने के तरीके

General Awareness Questions and Answers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *