General Awareness Previous Questions || GK Questions for Govt. Exams

General Awareness Previous Questions

1.जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिये भारत को क्या करना चाहिये?
(a) कुशलता विकास को प्रोत्साहन
(b) और अधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रारंभ
(c) शिशु मृत्यु दर में कमी
(d) उच्च शिक्षा का निजीकरण
Answer – कुशलता विकास को प्रोत्साहन

2. किस देश ने “समुद्रों की रानी” की उपाधि प्राप्त की?
(a)ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) इटली
(d) फ्रांस
Answer – ब्रिटेन

3. जीन’ शब्द को गढ़ने से संबद्ध व्यक्ति का नाम बताइए?
(a) वालडेयर
(b) मेंडेल
(c) जोहानसेन
(d) मॉर्गन
Answer – वालडेयर

4. तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(a) भारी जल संयंत्र
(b) जल विद्युत् उत्पादन
(c) केबल उद्योग
(d) एटोमिक रिएक्टर
Answer – भारी जल संयंत्र

5. वह प्रथम भारतीय कौन था जो ब्रिटिश संसद का सदस्य बना?
(a) डी.एन. वाचा
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) डी. दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
Answer – डी. दादाभाई नौरोजी

6. “द सीक्रेट ऑफ द नागाज” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) झुम्पा लाहिड़ी
(b) अमिश त्रिपाठी
(c) रविंदर सिंह
(d) सलमान रश्दी
Answer – अमिश त्रिपाठी

7. बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने के लिए, तंतुओं का उपयोग किया जाता है।
(a) नायलॉन-66
(b) टेरीलीन
(c) केवलर
(d) सेलेक्सन
Answer – केवलर

8. वह बेरोजगारी तब बढ़ती है जब वहाँ व्यावसायिक गतिविधि में एक सामान्य मंदी होती है, तो उसे थे जाना जाता है। के रूप
(a) संरचनात्मक बेरोजगारी
(b) प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी
(c) चक्रीय बेरोजगारी
(d) प्रच्छन्न बेरोजगारी
Answer – चक्रीय बेरोजगारी

9. भारत की तरफ आने वाले समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी ?
(a) बाबर
(b) वास्को-डी-गामा
(c) गैलिलियो
(d) फेरोंडोज
Answer – वास्को-डी-गामा

10. पाब्लो पिकासो कहाँ के थे?
(a) स्पेन
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Answer – स्पेन

11.एक प्राकृतिक क्षेत्र में की समानता होती है।
(a) जलवायु व व्यवसाय की
(b) मृदा व जल-निकास की
(c) जलवायु तथा प्राकृतिक वनस्पति
(d) आर्थिक आधार तथा जातियों
Answer – जलवायु तथा प्राकृतिक वनस्पति

12. केप केनावरल (Cape Canaveral), वह स्थान जहाँ से अंतरिक्ष यानों को प्रक्षेपित किया जाता है …………. के समुद्रतट पर स्थित है।
(a) नार्थ कारोलिना
(b) फ्लोरिडा
(c) साउथ कारोलिना
(d) वर्जिनिया
Answer – फ्लोरिडा

13. काला सोना क्या है?
(a) अपरिष्कृत सोना
(b) कोयला
(c) पेट्रोल
(d) कार्बन
Answer – पेट्रोल

14. हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) म्यानमार
(d) बांग्लादेश
Answer – श्रीलंका

15. निम्नलिखित में से कौन सा बिजली उत्पादन का एक पर्यावरण के अनुकूल ढंग नहीं है?
(a) थर्मल पावर
(b) विंड एनर्जी
(c) सोलर पावर
(d) जैव अपशिष्ट
Answer – थर्मल पावर

16. निम्नलिखित में से कौन सा बिजली उत्पादन का एक पर्यावरण के अनुकूल ढंग नहीं है?
(a) थर्मल पावर
(b) विंड एनर्जी
(C) सोलर पावर
(d) जैव अपशिष्ट
Answer – सोलर पावर

17. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है?
(a) 65 साल
(b) 66 साल
(c) 67 साल
(d) 70 साल
Answer – 65 साल

18. अगर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद रिक्त हो जाते है, तो भारत के राष्ट्रपति के रूप में कौन कार्य करेगा?
(a) लोक सभा के अध्यक्ष
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
Answer – भारत के मुख्य न्यायाधीश

19. प्रांतीय चुनाव (Provincial elections).. …… साल में ब्रिटिश भारत में आयोजित किये गये थे?
(a) 1925-26
(b) 1930-31
(c) 1936-37
(d) 1939-40
Answer – 1936-37

20.निम्नलिखित में से कौन-सा यहूदी धर्म से संबंधित है?
(a) धम्मपदा
(b) तोरा
(c) गुरू ग्रंथ साहिब
(d) त्रिपिटक
Answer – तोरा

General Awareness Previous Questions

GK Questions for all Govt. Exams

General awareness questions in hindi with answers pdf,General Awareness Previous QuestionsGeneral awarenessquestions in hindi with answers, General awareness questions in hindi pdf, general awareness in hindi pdf, general awareness in hindi 2024, gk in hindi, जनरल अवेयरनेस 2024, जनरल अवेयरनेस प्रश्न उत्तर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *