आधुनिक भारत की प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक के प्रशन
आधुनिक भारत की प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक के प्रशन
1.भारत में पहला समाचार-पत्र किसने शुरू किया था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सर सैयद अहमद खां
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) जेम्स हिक्की
Answer – जेम्स हिक्की
2. किसके शासनकाल के दौरान देशी-पत्र ‘समाचार दर्पण’ प्रकाशित हुआ था?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(D) मार्विवस ऑफ हेस्टिंग्स
Answer – मार्विवस ऑफ हेस्टिंग्स
3. निम्न में से किस अंग्रेज व्यक्ति ने पहली बार श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद अंग्रेजी में किया था?
(A) विलियम जोंस
(B) एलेक्जेंडर कनिंघम
(C) चार्ल्स विलकिन्स
(D) जॉन मार्शल
Answer – चार्ल्स विलकिन्स
4. इंडिया डिवाइडेड’ नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) मौलाना अबुल कलाम
Answer – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
5. प्रसिद्ध पुस्तक ‘आनन्दमठ’ के रचयिता कौन हैं?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्री अरबिन्द
Answer – बंकिमचन्द्र चटर्जी
6. भारत के स्वदेशी आंदोलन के दौरान रचित गीत ‘आमार सोनार बांग्ला’ से बांग्लादेश का मुक्ति संघर्ष प्रेरित हुआ और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रूप में अंगीकृत हुआ। इस गीत की रचना किसने की?
(A) रजनी कान्त सेन
(B) मुकुन्द दास
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
Answer – रबीन्द्रनाथ टैगोर
7. ‘अभ्युदय’ समाचार-पत्र से संबंधित थे–
(A) सम्पूर्णानन्द
(B) सुचेता कृपलानी
(C) जे. एल. नेहरू
(D) मदन मोहन मालवीय
Answer – मदन मोहन मालवीय
8. गांधीजी द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी?
(A) यंग इंडिया
(B) कामरेड
(C) केसरी
(D) अल हिलाल
Answer – यंग इंडिया
9. भारत एक खोज’ है-
(A) महात्मा गांधी की जीवनी
(B) जवाहरलाल नेहरू की आत्मकथा
(C) जवाहरलाल नेहरू की जीवनी
(D) जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई इतिहास की एक पुस्तक
Answer – जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई इतिहास की एक पुस्तक
10. . ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के आर्थिक निकास के सिद्धांत का वर्णन करने वाली पुस्तक किसने लिखी?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Answer – दादाभाई नौरोजी
आधुनिक भारत की प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक के प्रशन
11. सूची-I और सूची-II का सुमेलन कीजिए :
सूची-I. सूची-II
(a) महात्मा गांधी I. इंडिया डिवाइडेड
(b) राम मनोहर लोहिया II. इंडिया विन्स फ्रीडम
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद . III. हिन्द स्वराज
(d) मौलाना आजाद IV. द व्हील ऑफ हिस्ट्री
सही उत्तर कोड संख्या है :
(A) III, IV, I, II,
(B) I, III, IV, II,
(C) IV, III, II, I,
(D) II, IV, I, III,
Answer – III, IV, I, II,
12. डिवाइन लाइफ के लेखक कौन हैं?
(A) राजा राममोहन राय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) शिवानन्द
(D) शिवाजी गणेशन
Answer – शिवानन्द
13. चर्चित पुस्तक ‘लाइफ डिवाइन’ किस महान पुरुष द्वारा लिखी गई है?
(A) महात्मा गांधी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) अरबिन्द घोष
(D) शिवानन्द
Answer – अरबिन्द घोष
14. ‘अल-हिलाल’ समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था ?
(A) मोहम्मद अली
(B) महात्मा गांधी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) सैयद अहमद खां
Answer – अबुल कलाम आजाद
15. ‘द विंग्स ऑफ फायर’ के रचनाकार हैं-
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) पी.वी. नरसिम्हा राव
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) श्रीवत राणाडे
Answer – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
16. यंग इंडिया’ पत्रिका की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किसने किया ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) महात्मा गांधी
Answer – महात्मा गांधी
17. 1899 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रकाशित प्रथम साप्ताहिक पत्र था-
(A) यंग इंडिया
(B) इंडिया
(C) इंडियन पिपुल
(D) वॉयस ऑफ इंडिया
Answer – इंडिया
18. ‘जफरनामा’ के लेखक कौन हैं?
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु रामसिंह
(D) अबुल फजल
Answer – गुरु गोविंद सिंह
19. निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान गलत है?
(A) रामचरितमानस – तुलसीदास
(B) कामायनी – जयशंकर प्रसाद
(C) मधुशाला – सुमित्रानन्दन पंत
(D) ‘माई एक्सपेरीमेन्ट विद द्रुथ – एम.के. गांधी
Answer – मधुशाला – सुमित्रानन्दन पंत
20. सुधारक अखबार की शुरुआत किस ने की थी?
(A) गोपाल जी. आगरकर
(B) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) बाल शास्त्री जाम्भेकर
Answer – गोपाल जी. आगरकर
वेद क्या है | ऋग्वेद | यजुर्वेद | सामवेद | अथर्ववेद |
रजिया सुल्तान | मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास कि पहली महिला शासक
महिलाये भी घर बेठे पैसे कमा सकती है
Share Market कि यह 10 बाते आपको बना देगी करोडपति
वेबसाईट बनाने के फायदे || website kaise banae
Whatsupp से पैसे कमाने के तरीके