Top 20 General Awareness Questions in Hindi
Top 20 General Awareness Questions in Hindi
1.वेल्बी आयोग (Welby Commission) के सदस्य के रूप में निम्नलिखित में से कौन इंग्लैंड गया था?
(A) जी. के. गोखले
(B) बी.जी. तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) स्वामी विवेकानन्द
Answer – जी. के. गोखले
2. लॉर्ड कार्नवालिस का नाम जुड़ा हुआ है-
(A) द्वि-शासन से
(B) मराठा युद्ध से
(C) सहायक संधि की प्रथा
(D) स्थायी बंदोबस्त से
Answer – स्थायी बंदोबस्त से
3. धन निष्कासन का विरोध किसने किया था?
(A) सर सैयद अहमद खान
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) महात्मा गांधी
(D) दादा भाई नौरोजी
Answer – दादा भाई नौरोजी
4. ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान ‘भारत का आर्थिक अपवाह’ का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?
(A) गांधीजी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
Answer – दादाभाई नौरोजी
5. संविधान के उद्देशिका में क्या वर्णित है?
(A) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(B) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(C) प्रभुत्वसंपन्न, धर्मनिरपेक्ष, गणराज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
6. भारतीय संविधान की आत्मा’ किसे कहा गया है?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) प्रस्तावना
Answer – प्रस्तावना
7. वर्ष 2005 में ‘सूचना के अधिकार’ की परिपाटी में अग्रणी व्यक्ति कौन है ?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) मेधा पाटेकर
(C) अरुणा रॉय
(D) राजेंद्र सिंह
Answer – अरुणा रॉय
8.महिलाओं के लिए राज्य सभा में पारित आरक्षण विधेयक जिसमें 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है, का संबंध किससे है?
(A) संसद
(B) संसद एवं विधान सभा अधिकार
(C) न्यायपालिका
(D) सभी नौकरियों एवं पंचायत चुनावों में
Answer – संसद एवं विधान सभा अधिकार
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आइलैंड फोर्ट (द्वीप किला) है?
(A) पनहला
(B) सिंधु दुर्ग
(C) रत्नगिरि
(D) कोल्हापुर
Answer – सिंधु दुर्ग
10. 70. ‘केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान’ स्थित है-
(A) भोपाल (मध्य प्रदेश) में
(B) मखदूम (उत्तर प्रदेश) में
(C) हिसार (हरियाणा) में
(D) अंबिका नगर (राजस्थान) में
Answer – मखदूम (उत्तर प्रदेश) में
Top 20 General Awareness Questions in Hindi
11. निम्नलिखित में से कहां टकसाल नहीं है?
(A) कोलकाता
(B) नासिक
(C) हैदराबाद
(D) मुंबई
Answer – नासिक
12. निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer – असम
13. भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की पहचान के लिए कितने पैरामीटर निर्धारित हैं?
(A) 10
(B) 15
(C) 13
(D) 16
Answer – 13
14. विकसित अर्थव्यवस्थाएं किस समस्या का सामना कर रही है?
(A) छद्म बेरोजगारी
(B) खंडित बेरोजगारी
(C) शिक्षित बेरोजगारी
(D) मौसमी बेरोजगारी
Answer – खंडित बेरोजगारी
15. बी.आई.एफ.आर. की स्थापना किसके अंतर्गत हुई?
(A) बीमार औद्योगिक कंपनी अधिनियम (एस. आई. सी. ए.)
(B) 1980 की औद्योगिक नीति
(C) कंपनी अधिनियम
(D) MRTP अधिनियम
Answer – बीमार औद्योगिक कंपनी अधिनियम (एस. आई. सी. ए.)
16. भारत में पंचाने की जिम्मेदारी किसकी है?
(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) योजना आयोग
(D) केएवं रामसरकारी
Answer – राष्ट्रीय विकास परिषद
17. 139. अधिकतम लंबाई वाली सड़कें किस राज्य में है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
Answer – महाराष्ट्र
18. Knesset’ क्या होता है ?
(A) एक अल्ट्रामॉडर्न चुंबकीय टेप चैम्बर संगीत रिकॉर्ड करने के लिए
(B) इस्राइली पार्लियामेंट का नाम
(C) हिब्रू सीखने की एक प्रीमियर
(D) पेरू के एक राजनीतिक दल का नाम
Answer – इस्राइली पार्लियामेंट का नाम
19. यू. एस. संसद का निम्न में से कौन-सा नाम है?
(A) डायट
(B) सीनेट
(C) कांग्रेस
(D) हाउस ऑफ कॉमन्स
Answer – कांग्रेस
20. 138. इनमें से कौन-सा नगर ग्रांड ट्रंक रोड पर स्थित नहीं है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
Answer – लखनऊ
Top 20 General Awareness Questions in Hindi