Static GK Quiz II सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी II

Static GK Quiz 

1.”बृहद्देशी” जोकि एक प्राचीन लेख हैं उसमें उपस्थिति कौन सी संगीतात्मक संरचना को लोक और शास्त्रीय संगीत में वर्गीकृत किया गया है ?
(1) वक्र
(2) स्वरस
(3) राग
(4) ठाट्स

2. स्वतन्त्र भारत का पहला “वित्त मंत्री” कौन था ?
(1) आर. के. शणमुगम् चेट्टी
(2) लियाकत अली खान
(3) जॉन मथाई
(4) सत्य नारायण सिन्ह

3.सिनैगॉग का पूजा स्थल है।
(1) पारसी धर्म
(2) ताओवाद (Taoism)
(3) यहूदी धर्म
(4) शिंटोवाद (Shintoism)

4.सर्वाधिक ऊँचाई वाला हवाई अड्डा_में है।                                     


(1) तिब्बत
(2) नेपाल
(3) भारत
(4) चीन

5.”द मैन हू न्यू इन्फिनिटी” फिल्म का निर्देशन किसने किया था?
(1) मैथ्यू ब्राउन
(2) क्रिस्टोफर नोलन
(3) मार्टिन स्कोरसेसे
(4) अल्फ्रेड हिचकॉक

6.”पैसेज टू इंडिया” पुस्तक किसने लिखी है?
(1) अनीता देसाई
(2) खुशवंत सिंह
(3) मार्क ट्वेन
(4) ई. एम. फोस्टर

7. . टेनिस में किसे ‘can’t-miss-swiss’ उपनाम से जाना जाता है?
(a) परमाणुविक
(c) मार्टिना हिंगिस
(b) मारिया शारापोआ
(d) सेरेना विलियम्स

8.”Life on my terms” किसकी आत्मकथा है?
(a) शरद पवार
(b) शशि थरूर
(c) चेतन भगत
(d) प्रणब मुखर्जी

9. नवंबर में भारत का कौन-सा राज्य ‘संगई महोत्सव’ मनाता है?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) आसाम
(d) मणिपुर

10. 143. भारत का कौन सा राज्य स्नेक बोट रेस के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(d) केरल

11. अंतरिक्ष में जाने वाले सर्वप्रथम कुत्ते का नाम क्या है?
(a) जूल्स
(c) रोजर
(b) लाइका
(d) स्पुतनिक

12. INSAT उपग्रहों की श्रृंखला का प्रमुख उद्देश्य क्या सुविधा देना है?
(a) दूरदराज के क्षेत्रों के लिए टीवी का प्रसारण
(b) दूरदराज के क्षेत्रों के मोबाइल नेटवर्क
(c) इंटरनेट सेवाएं
(d) GPS के माध्यम से स्थानों का मानचित्रण

13.पत्रकारिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) गुरुराज भट्ट
(b) भारतीय साहित्य अकादमी
(c) दादा साहेब फाल्के
(d) रामनाथ गोयनका

14. भारत की पहली सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्देशन किसने किया था?
(a) वी. जी. धामले
(c) विमल रॉय
(b) वी. शांताराम
(d) दादा साहेब फाल्के

15. बॉलीवुड की भव्य बूढ़ी महिला (ग्रैंड ओल्ड लेडी)
किसे माना जाता है?
(a) जोहरा सहगल
(c) सुरैया
(b) नरगिस
(d) मधुवाला

16.भारत-भारती’ किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) प्रेमचंद
(D) स्वामी शिवानन्द

17. निम्नलिखित में से किसने ‘द विंग्स ऑफ फायर-एन ऑटोबायोग्राफी’ पुस्तक लिखी है?
(A) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) शोभा डे
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) के. आर. नारायणन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. विख्यात वृन्दावन उद्यान निम्नलिखित स्थान में स्थित है-
(A) पिंजौर
(B) मैसूर
(C) लखनऊ
(D) कन्याकुमारी

19. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य केवल अकेले किया जाता है?
(A) भरतनाट्यम
(B) कुचिपुड़ी
(C) मोहिनी अट्टम
(D) ओडिसी

20. किसे एशिया की रोशनी कहा जाता है?


(A) महात्मा गांधी
(B) गौतम बुद्ध
(C) माओत्से तुंग
(D) अकबर

Answers:- 1.(c)  2.(a)  3.(c)  4.(d)  5.(a)  6.(d)  7.(c)  8.(a) 9.(d) 10.(d)

11.(b)12.(a) 13.(d) 14.(d) 15.(a) 16.(b) 17.(a) 18.(b) 19.(c) 20.(b)

 

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *