दुनिया का सबसे काला बच्चा ? || रोचक तथ्य || facts in hindi

दुनिया का सबसे काला बच्चा ?

आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है, चाहे वो खबर सच्ची हो या झूठी

इस वायरल से कुछ लोगो को फायदा भी होता है और कुछ को भारी नुकसान भी, जैसे बाबा का ढाबा ओर लखनऊ वाली लड़की,

खैर हम आज का टॉपिक शुरू करते है जो भी कुछ ऐसा ही है। हम लोग एक लंबे समय से एक फोटो देखते आ रहे है जो की एक छोटे बच्चे की है, जिसके लिए बोला गया है कि यह दुनिया का सबसे काला बच्चा है। और यह दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुआ है।
आप देखिए कि यह फोटो वायरल भी खूब हुई, आपने भी इस फोटो को कही ना कही देखा ही होगा।

 

क्या है माजरा ?

यह फोटो सबसे पहले एक व्यक्ति ने 10 जून 2015 को सबसे काला बच्चा बताकर पोस्ट किया गया था, इसके बाद इसके वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया जो कि आज तक चल ही रहा है। आप देखिए लोगों ने तो यह भी कह डाला कि इसे पार्क में खेलता हुआ भी देखा गया है। और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज है, जिसे गिनीज बुक वालों ने खारिज कर दिया। खैर अभी सोशल मीडिया पर बहस जारी है।

जानते है इसकी सच्चाई 

वास्तव में यह कोई बच्चा नही बल्कि यह कले आर्ट से बनी एक डॉल है जो कि वेलेंटाइन डे के दिन बेची गई थी और यह खूब बिकी थी। इस डॉल का नाम Ooak baby gorilla monkey clay dall है। इसे आर्टिस्ट लीला पियरसन ने बनाया था। और इसे E-bay ने 3 से 5000 रुपए के बीच बेचा था।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर भी कर दीजिए, और अपने दोस्तों को भी बताइए।

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *