विश्व रोगी सुरक्षा दिवस || World Patient Safety Day
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस
– पहला विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 17 सितंबर 2020 को मनाया गया।
– रोगी सुरक्षा की वैश्विक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
– विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अन्य उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल सुरक्षा में सार्वजनिक जुड़ाव बढ़ाना और स्वास्थ्य देखभाल में परिहार्य नुकसान को रोकने और कम करने के लिए वैश्विक कार्रवाई को बढ़ावा देना है।
– विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम सुरक्षित मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल है ।
– 29 मई 2019 को, 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने 17 सितंबर को प्रतिवर्ष विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाने का संकल्प अपनाया।