28 November 2020 Current Affairs || Current Affairs in Hindi

28 November 2020 Current Affairs

28 November Current Affairs करेंट अफयर्स भाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए अतिआवश्यक भाग है। आजकल अधिकतर Exams में करेंट अफेयर से जुड़े Questions पूछे जाते है।। इसलिए हम आपके लिए प्रतिदिन Current Affairs भाग लेकर आते है। आशा करता हूँ आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा

Q.1 हाल ही में किसने पीजी आयुर्वेद शिक्षा को कारगर बनाने के लिए अधिसूचना जारी की है?
Ans. Central counselling of Indian medicine (CCIM)

*विश्लेषण-
० हाल ही में CCIM ने पीजी आयुर्वेद शिक्षा को कारगर बनाने के लिए अधिसूचना जारी की है।
० यह अधिसूचना आयुर्वेद में स्नातकोत्तर शिक्षा के शल्य और शालाव्य धारा से सम्बन्धित हैं।
० आयुष मंत्रालय ने स्नातकोत्तर शिक्षा पर स्पष्टीकरण जारी किया है।
० अधिसूचना यह निर्दिष्ट करती है कि इन धाराओं (संचयी) की pg विद्वानों को कुल 58 surgical procedures में प्रशिक्षित किया जाए।
०CCIM आयुष मंत्रालय का सांविधिक निकाय है जिसकी स्थापना 1971 में हुई थी।

 

Q.2 भारत सरकार में कुल कितने पेट्रोल पंपो पर चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने की योजना बनाई है?
Ans- 69000

*विश्लेषण– हाल ही में भारत सरकार ने पेट्रोल पंपों चार्जिंग ढांचा स्थापित करने की योजना बनाई है।
० इस योजना में कुल 69000 पेट्रोल पंप शामिल है।
० इसका प्रदेश लोगों को इलेक्ट्रिक mobility के लिए मोटिवेट करना और इलेक्ट्रिक vehicles को बढ़ावा देना है।
० इसमें जीएसटी में 5% तक की कमी भी शामिल है।

Q.3. international एमी अवॉर्ड्स 2020 के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता है?
Ans. Delhi crime

*विश्लेषण-
०न्यूयॉर्क में आयोजित 48 वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020 के अंतर्गत “दिल्ली क्राइम” ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता है।
० यह 2012 के दिल्ली गैंगरेप पर आधारित है।
० रिची मेहता निर्देशित यह सीरीज fictionalized Crime Drama सीरीज है।
० नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, राजेश तेलंग ने अहम भूमिका निभाई है।

Q.4 निम्नलिखित में से किसके द्वारा विमानन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह (Aviation safety Awareness Week) 2020 मनाया जा रहा है?
Ans- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

*विश्लेषण

० भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विमानन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2020 मनाया जा रहा है।
०23 से 27 नवंबर तक इसका आयोजन हो रहा है।
०AAI के चेयरमैन श्री अरविंद सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हवाई यातायात के अभाव के कारण एयरपोर्ट पर पक्षियों जानवरों का खतरा बढ़ा है।
० इस जागरूकता सप्ताह में AAI, हवाई अड्डा और ANS स्टेशनों पर प्रोग्राम आयोजित करेगा जैसे- mock अभ्यास, दस्तावेजों की समीक्षा, निवारक रखरखाव आदि।

Q. 5. निम्नलिखित में से कौन सा मंत्रालय परियोजनाओं के पर्यावरण मूल्यांकन (environment Appraisal) में तेजी लाने के लिए नए दिशा निर्देश जारी करता है?
Ans- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

*विश्लेषण-

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय पर्यावरण मूल्यांकन (environment Appraisal) में तेजी लाने के लिए नए दिशा निर्देश जारी करता है।
० यह मूल्यांकन स्वतंत्र पैनल द्वारा आयोजित किया जाता है, जिनमें पारिस्थितिक वन्यजीव और निवास संरक्षण की मामलों में प्रशिक्षित प्रतिनिधि होते हैं यह प्रतिनिधि सरकार और बाहर से भी होते हैं
० EAC (Expert appraisal commitees) प्रस्तावित पर विचार करती है और उनकी सलाह MOEF अंतिम निर्णय के लिए महत्वपूर्ण होती है।
० औद्योगिक परियोजनाओं कोयला खनन, गैर- कोयला खनन, नदी और पनबिजली, परियोजनाओं के लिए अलग-अलग EAC समितियां है जिनमें से प्रत्येक के पास अपने स्वतंत्र अध्यक्ष और समिति के सदस्य हैं।

Q.6. हाल ही में तरुण गोगोई का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है,वे किस राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे?
Ans- असम

*विश्लेषण-

०2001 से 2015 के बीच असम के मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
० गोगोई को अगस्त 2020 में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।
० अब तक वह असम के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री थे।

Q.7. ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के नेतृत्व में किए गए शोध के अनुसार केवल कितने वर्षों में platypus के आवास स्थल में 22% हास हुआ है?
Ans- 30 वर्ष

*विश्लेषण-

० ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किए गए शोध के अनुसार केवल 30 वर्षों में प्लेटिपस के आवास पर में 22% हास हुआ है।
० शोध में पाया गया कि मर्रे- डार्लिंग बेसिन जैसे क्षेत्रों में इनकी संख्या में सबसे अधिक गिरावट देखी गई है जहां प्राकृतिक नदी प्रणालियों को मनुष्यों द्वारा संशोधित कर दिया गया है।
० अंडे देने वाले इस स्तनपक्षी जीव के आवास स्थल मे न्यू साउथ वेल्स में 32 % क्वींसलैंड में 27%जबकि विक्टोरिया में 7% हास हुआ है।
० मरे डार्लिंग बेसिन दक्षिण पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की आंतरिक भाग एक बड़ा भौगोलिक क्षेत्र है।
जिसमे मर्रे और डार्लिंग नदी की सहायक नदियों के बेसिन शामिल है।
० पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में पाया जाने वाला Platypus एक स्तनधारी जीव है जो बच्चे को जन्म देने के बजाय अंडे देता है।

Q.8. पृथ्वी के उपग्रह “चंद्रमा” से लूनार रॉक्स (lunar rocks)के नमूने लाने के लिए किस देश ने चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्ष यान चांग ई- 5 प्रोब (change-5 probe) भेजने की योजना बनाई है?
Ans- चीन

*विश्लेषण-

०पृथ्वी के उपग्रह “चंद्रमा” से लूनार रॉक्स (lunar rocks)के नमूने लाने के लिए चीन नवंबर 2020 के अंत तक चंद्रमा पर एक मानवरहित अंतरिक्ष यान “चांग ई- 5 प्रोब” भेजने की योजना बना रहा है।
० चांग ई- 5 प्रोब नाम चंद्रमा की प्राचीन चीनी देवी के नाम पर रखा गया है।
० यह ऐसी सामग्री एकत्र करेगा जो वैज्ञानिकों को चंद्रमा की उत्पत्ति एवं निर्माण के बारे में समझने में अधिक मदद कर सके।
० यह मिशन जटिल मशीनों से आगे बढ़कर अंतरिक्ष से नमूने प्राप्त करने की चीन की क्षमता को भी दर्शाएगा।

ताम्र पाषाण काल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

वेदों के बारें में 

शेर शाह सूरी

tags- current affairs in hindi, today current affairs, current affairs 2020 in hindi, current affairs pdf, latest current affairs questions and answers, current affairs in india, current affairs in india 2020,

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *