हाइसीन वर्ल्ड्स || Hycean world
Hycean world
– एक अध्ययन में एक्जोप्लैनेट के एक नए वर्ग की पहचान की गई है जिसका नाम ‘हाइसीन वल्र्ड्स’ है।
– इस एक्जोप्लैनेट पर महासागर भी है।
– यहाँ अधिकतम तापमान 200°C तक पहुँच जाता है।
– इसके वातावरण में हाइड्रोजन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
– ये एक्जोप्लैनेट माइक्रोबियल अंडरवाटर लाइफ को सपोर्ट कर सकते हैं।