24 December 2020 Current Affairs || Current Affairs in hindi

24 December 2020 Current Affairs

करेंट अफयर्स भाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए अतिआवश्यक भाग है। आजकल अधिकतर Exams में करेंट अफेयर से जुड़े Questions पूछे जाते है।। इसलिए हम आपके लिए प्रतिदिन Current Affairs भाग लेकर आते है। आशा करता हूँ आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा . 24 December Current Affairs

1. हाल ही में गूगल ने किस देश के टूरिज्म उद्योग के लिए “ट्रेवल इनसाइट्स विथ गूगल” नामक टूल लॉन्च किया है ?
अ. संयुक्त राज्य अमेरिका
ब. भारत
स. चीन
द. बांग्लादेश

उत्तर – ब
* गूगल ने भारतीय टूरिज्म उद्योग के लिए “ट्रेवल इनसाइट्स विथ गूगल” नामक टूल लॉन्च किया है।
* यह एक वेबसाइट है, जिसके द्वारा प्रतिभागी, क्षेत्र में मांगों के रुझानों के बारे में विवरण प्राप्त कर सकते है।
* इस वेबसाइट में डेस्टिनेशन इनसाइट्स टूल, होटल इनसाइट्स टूल और एक ट्रेवल एनालिटिक्स सेंटर शामिल है।
* गूगल एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है।

2. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सुरक्षा में बढ़ाने और धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए कितने रूपये से अधिक के चेक के लेन-देन के लिए ‘सकारात्मक वेतन प्रणाली’ की शुरुआत की जा रही है ?
अ. 50 हजार
ब. 80 हजार
स. 1 लाख
द. 2 लाख

उत्तर – अ
* भारतीय रिज़र्व बैंक 1 जनवरी 2021 से 50,000 रूपये से अधिक के चेक के लेन देन के लिए “सकारात्मक वेतन प्रणाली” लागू कर रहा है।
* यह सुविधा धोखाधड़ी को समाप्त करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुरू की गई है।
* यह सुविधा 50,000 से अधिक के लेन देन के चेक के प्रमुख विवरणों को पुनः पुष्टि करने की एक प्रक्रिया है।
* इस प्रणाली में चेक के प्रमुख विवरणों का पुनः संयोजन शामिल है।
* यद्यपि बैंकों के लिए इस प्रणाली को लागू करना अनिवार्य नहीं होगा।
* यह सुविधा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा विकसित की जानी है।

3. हाल ही में “इलेक्ट्रिसिटी (राइट्स ऑफ़ कंज्यूमर्स) नियम, 2020” को अधिसूचित किया गया है। विद्युत मंत्रालय के अनुसार, डिस्कॉम उपभोक्ताओं को कितने घंटे बिजली देने के लिए बाध्य है ?
अ. 10
ब. 15
स. 20
द. 24

उत्तर – द
* हाल ही में “इलेक्ट्रिसिटी (राइट्स ऑफ़ कंज्यूमर्स) नियम, 2020” को अधिसूचित किया गया है।
* केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने विद्युत (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम, 2020 का मसौदा तैयार किया है।
* विद्युत मंत्रालय के अनुसार डिस्कॉम उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने के लिए बाध्य है।
* नए नियमों के तहत नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया सरल होगी।
* इसके तहत 10 किलोवाट लोड के कनेक्शन के लिए केवल दो दस्तावेजों की ही आवश्यकता होगी।
* ये नियम भारत में पहली बार तैयार किये जा रहे है।
* मेट्रो शहरों में एक नया कनेक्शन प्रदान करने की समय अवधि सात दिन निर्धारित की गई है, नगरपालिका क्षत्रों में यह पंद्रह दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में यह सीमा तीस दिन तय की गई है।

4. किस राज्य में “म्यूकोरमाइकोसिस” नामक फंगल इन्फेक्शन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है ?
अ. बिहार
ब. गुजरात
स. राजस्थान
द. मध्य प्रदेश

उत्तर – ब
* गुजरात ने हाल ही में “म्यूकोरमाइकोसिस” नामक फंगल इन्फेक्शन को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
* यह 50% की मृत्यु दर के साथ एक गंभीर संक्रमण है।
* यह प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है।
* कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में अब “म्यूकोरमाइकोसिस” रोग आम हो रहा है।
* यह एक कवक संक्रमण है जो गले, नाक को संक्रमित करता है और फिर पुरे शरीर में फैल जाता है।
* यह बीमारी जीवन के लिए खतरा बन सकती है क्योंकि यह मस्तिष्क को संक्रमित करने लगती है।

 

5. हाल ही में नौका और आरओ-आरओ (रोल-ऑन-रोल-ऑफ) सेवाओं के लिए नए मार्गों की पहचान की गई है। निम्न में से कौन उसमे शामिल है ?
अ. सोमनाथ मंदिर, हजीरा
ब. ओखा, हजीरा
स. ओखा, सोमनाथ मंदिर
द. उक्त सभी

उत्तर – द
* भारत सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से नौका सेवाओं के लिए नए मार्गों की पहचान की है।
* इसका उद्देश्य तटीय शिपिंग और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
* इन रोल-ऑन-रोल-ऑफ सेवाओं के लिए नए मार्गों में सोमनाथ मंदिर, ओखा और जामनगर शामिल है।
* साथ ही सागरमाला परियोजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय मार्गों के गंतव्यों की भी पहचान की गई है।
* सागरमाला परियोजना का लक्ष्य 7,500 किलोमीटर लम्बे समुद्र तट के प्रयोग के माध्यम से देश में बंदरगाह के नेतृत्व में विकास को बढ़ावा देना है।
* इसके अंतर्गत लगभग छह अंतर्राष्ट्रीय मार्गों की पहचान की गई है।
* इन मार्गों में चार अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य जैसे – सेशेल्स, बांग्लादेश का चट्टोग्राम, मेडागास्कर और श्रीलंका का जाफना शामिल है

24 December Current Affairs

6. हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में वायु प्रदूषण के कारण 1.7 मिलियन भारतीयों की मौत हुई है ?
अ. नीति आयोग
ब. लैंसेट
स. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन
द. वर्ल्ड बैंक

उत्तर – ब
* पत्रिका लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 में वायु प्रदूषण के कारण 1.7 मिलियन भारतीयों की मौत हुई है।
* ये देश में होने वाली कुल मौतों का लगभग 18 फीसदी है।
* यदि पिछले दो दशकों (1990-2019) की रिपोर्ट से मिलान करें तो घरों में वायु प्रदूषण के कारण मृत्यु दर में 64% की कमी आई है।
* बाहरी परिवेश में वायु प्रदूषण से मृत्यु दर में इस अवधि में 115 फीसदी बढ़ गई है।
* वायु प्रदूषण प्रतिदिन अनेक मौतों का कारण बनता जा रहा है।
* वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों के कारण भारत ने सकल घरेलू उत्पाद का 1.4% हिस्सा खो दिया है।

7. निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “रुपे सलेक्ट (RuPay Select)” डेबिट कार्ड लॉन्च किया है ?
अ. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
ब. आईसीआईसीआई बैंक
स. एचडीएफसी
द. एसबीआई

उत्तर – अ
* सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में “रुपे सलेक्ट” कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लॉन्च किया है।
* बैंक ने इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया है।
* इस बैंक के 110वें स्थापना दिवस पर इसे लॉन्च किया गया है।
* रुपे सलेक्ट डेबिट कार्ड, ग्राहकों की जीवन शैली, फिटनेस, कायाकल्प, पोषण और व्यक्तिगत देखभाल पर केंद्रित होगा।
* साथ ही बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के लिए फ़ास्टटैग सुविधा भी लॉन्च की है।

8. किस मंत्रालय ने “कम्पनीज (ऑडिटर्स रिपोर्ट) आर्डर,2020 (सीएआरओ)” की अधिसूचना जारी की है ?
अ. खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्रालय
ब. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
स. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
द. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

उत्तर – स
* कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने “कम्पनीज (ऑडिटर्स रिपोर्ट) आर्डर,2020 (सीएआरओ)” की अधिसूचना जारी की है।
* सीएआरओ ने कंपनियों की ऑडिट रिपोर्ट को नियंत्रित करने वाले नियमों में बदलाव किया है।
* इसमें यह बदलाव भी है कि गैर-ऑडिट सेवाओं को ऑडिट ग्राहकों को प्रदान नहीं किया जाएगा।
* इस रिपोर्ट में कहा गया कि लेखा परीक्षकों को ऐसी रिपोर्ट प्रदान करनी चाहिए जो तथ्यात्मक हो।
* इस रिपोर्ट में बैंकों पर भर कम करने के लिए कई आवश्यकताओं को भी डिज़ाइन किया गया है।

9. राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
अ. 24 दिसंबर
ब. 23 दिसंबर
स. 22 दिसंबर
द. 21 दिसंबर

उत्तर – ब
* भारत में 23 दिसंबर को “राष्ट्रीय किसान दिवस” मनाया जाता है।
* यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में मनाया जाता है।
* चौधरी चरण सिंह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे।
* 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 तक ये देश के प्रधानमंत्री रहे।
* उनका जन्म 23 दिसंबर, 1902 को ब्रिटिश भारत के संयुक्त प्रान्त के नूरपुर (वर्तमान उत्तर प्रदेश) में हुआ था।

10. केंद्र सरकार ने किसके साथ सुरक्षित और हरित राष्ट्रीय जलमार्ग गलियारों के निर्माण के लिए 500 मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए है ?
अ. वर्ल्ड बैंक
ब. आईएमएफ
स. डब्ल्यूटीओ
द. नई डेवलपमेंट बैंक

उत्तर – अ
* केंद्र सरकार ने विश्व बैंक के साथ सुरक्षित और हरित राष्ट्रीय जलमार्ग गलियारों के निर्माण के लिए 500 मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए है।
* ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत 783 किमी के राजमार्गों को विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में विकसित किया जाएगा।
* सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, इन राजमार्ग के गलियारों को राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्यों में विकसित किया जाएगा।
* परिवहन अवसंरचना का अंतिम उद्देश्य निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ ही रसद लागत को कम करना है।

24 December Current Affairs

11. किस बैंक ने “इनफाइनिटी इंडिया” प्लेटफार्म की स्थापना की है ?
अ. आरबीआई
ब. बैंक ऑफ़ बड़ौदा
स. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
द. आईसीआईसीआई बैंक

उत्तर – द
* आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में “इनफाइनिटी इंडिया” प्लेटफार्म की स्थापना की है।
* इनफाइनिटी इंडिया सेवा एक ऑनलाइन मंच है जिसका उद्देश्य विदेशी कंपनियों को भारत में शॉप सेटअप कराना है।
* यह विदेशी संस्थाओं को वन-स्टॉप समाधान प्रदान करने के लिए एक पहल है।
* यह देश में पहला समाधान है जो विदेशी संस्थाओं के लिए बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

24 December Current Affairs 

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *