ब्लू स्ट्रैगलर (Blue Straggler)

ब्लू स्ट्रैगलर (Blue Straggler)

 

– हाल ही में भारतीय शोधकर्ताओं ने ब्लू स्ट्रैगलर के निर्माण से संबंधित कुछ बातें बताई हैं।
– शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि करीब आधे ब्लू स्ट्रैगलर करीबी बाइनरी कंपेनियन तारों के बड़े पैमाने पर ट्रान्सफर से बनते हैं, जबकि एक तिहाई ब्लू स्ट्रैगलर दो तारों के टकराव से एवं शेष दो से अधिक तारों के इंटरैक्शन से बनते हैं।
– ब्लू स्ट्रैगलर तारों का वर्ग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *