Best WhatsApp Study Group || join now

Best WhatsApp Study Group

प्रिय पाठकों,
आज के समय में किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास करने के लिए Current Affairs अनुभाग का होना बहुत जरूरी है।

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता होती है।

इसलिए हमने आपकी सुविधा के लिए Whatsapp पर Daily Current Affairs और GK उपलब्ध कराने के लिए एक मुहिम शुरू की है। जिससे आपके समय में बचत होगी और किसी भी परीक्षा में Current Affairs (सामान्य जागरूकता) और GK में सबसे अधिक अंक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रिय पाठकों इसके लिए हम आपसे एक छोटी सी राशि लेंगे जो कि प्रतिदिन 90 पैसे है। इस 90 पैसे में आप अपने Whatsapp पर Current Affairs और सभी विषयों के Notes आपको प्रतिदिन उपलब्ध होंगे। और शायद किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आप प्रतिदिन 90 पैसे खर्च कर सकते है।

अब बात यह है कि आप 90 पैसे में क्या क्या मिलने वाला है –

1). प्रतिदिन Current Affairs
यह Pdf फॉर्मेट में आपको मिलेगी और Quiz के लिए आपको प्रतिदिन एक Link दिया जाएगा।
माह के अंत में लगभग 500 प्रश्नों की एक E-book, जिसमे सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का समावेश होगा। इसी के साथ एक Current Affairs का Question Bank जिससे आप आपने कितना पढ़ा है उसकी जाँच कर सकते हो।

2). Daily GK
आपको प्रतिदिन GK Notes और उनसे संबंधित short tricks whatsapp पर मिलेगी। साथ ही इनकी Quiz भी जिससे आप अपनी तैयारी का पता लगा सकते हो।

3). Quiz –
इसकी सबसे खास बात है Quiz, जिससे आप अपनी तैयारी का पता लगा सकते हो। आपको सभी gk Notes के साथ एक Quiz का option भी मिलेगा जिससे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतरीन तरीके से कर सकते हो।

4). PDF
आपको PDF उपलब्ध कराई जाएंगी।

5). Job Alert –
कौनसी नई भर्ती आई है उसका नोटिफिकेशन आपको Whatsapp पर ही मिल जाएगा।

😊आपको क्या फायदा
👉 कोई App Download करने की जरूरत नही
👉 Internet पर सर्च करने की जरूरत नही
👉 Chapter के साथ उसकी Quiz भी
👉 आपको ये सभी एक सही समय पर उपलब्ध होंगे, जिससे आपकी तैयारी में चार चाँद लग जाएंगे।
👉 आपका Daily Routine बनेगा जिससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी।

🏆हमसे जुड़ने के लिए आपको क्या करना होगा 🏆
बस आपको इतना सा करना है कि आपको नीचे दिए गए लिंक से अपना पैक Select करना है और उसके हिसाब से Pay करना है तो देर किस बात की आज से ही हमारे साथ जुड़े 👇👇

अगर आप चाहे तो हमारा App भी download कर सकते है यहाँ आपको सब कुछ फ्री उपलब्ध होगा

Application Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें click here 

 

आज ही हमारे साथ जुड़ने पर जुलाई माह की current Affairs  E-BOOK आपको FREE मिलेगी. जिसकी कीमत 49 रूपये है

आप हमें सीधे भी payment कर सकते हो 👇
👉 payment Method
phonepe/paytm/gpay/
7976835576
( सीधे payment करते समय स्क्रीनशॉट जरूर ले और उसके बाद अपने नाम के साथ हमें Whatsaap पर भेज दे)

जब आप दिए गए लिंक से हमे Payment करते हो तो उसके बाद आप सीधे हमारे साथ Whatsapp पर add हो जाओगे। और आप सभी सुविधाओं का आनंद ले सकते हो।

दोस्तों अगर आपने payment कर दिया है और किसी कारण वश आप हमसे नही जुड़ पाते हो तो आप अपना नाम ओर वह मोबाइल नम्बर जिससे आपने हमें Payment किया है। हमें Mail कर सकते हो, जिससे हम आपसे जल्द से जल्द सम्पर्क कर सके।
👉 singhabhay12349@gmail.com