13 January 2025 Current Affairs

करेंट अफेयर्स क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ये न केवल छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जागरूक करते हैं, बल्कि उनकी सोचने-समझने की क्षमता को भी मजबूत बनाते हैं। वर्तमान में, करेंट अफेयर्स का महत्व हर परीक्षा में बढ़ गया है, चाहे वह UPSC हो, बैंकिंग, रेलवे, SSC या अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाएं। करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल छात्रों की जागरूकता, त्वरित उत्तर देने की क्षमता और उनकी रुचि का परीक्षण करते हैं। इसलिए, छात्रों को रोजाना करेंट अफेयर्स पढ़ने, क्विज हल करने और इसे नियमित आदत बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

13 January 2024 Current Affairs

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दे, सरकारी नीतियां, खेल, विज्ञान, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, तकनीकी प्रगति, पुरस्कार, और प्रमुख सम्मेलनों पर आधारित जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

1 / 13

हाल ही में किसने ‘कुंभवाणी’ चैनल का उद्घाटन किया है?

2 / 13

महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा 10 जनवरी को कहां तीन दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन किया गया है?

3 / 13

थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव में किस देश की फिल्म ‘द ब्लैक डॉग’ का प्रदर्शन किया जाएगा?

4 / 13

हाल ही में____ के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने विदेश मंत्री से हिरासत में लिए गए मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।

5 / 13

हाल ही में दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की जायेगी ?

6 / 13

भारत का पहला केबल आधारित रेल ब्रिज कहां बनकर तैयार हुआ है?

7 / 13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां देश के पहले ‘ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना’ की आधारशिला रखी है?

8 / 13

10 जनवरी से कहां ‘थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल’ का शुभारंभ हुआ है?

9 / 13

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी किस देश में AI एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे ?

10 / 13

हाल ही में किस देश ने अवैध प्रवासन को रोकने के लिए ‘दुनिया का पहला’ प्रतिबंध लगाया है?

11 / 13

हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर आयेंगे ?

12 / 13

स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी वाग्शीर की कमीशनिंग___ में नौसेना डॉकयार्ड में की जाएगी।

13 / 13

हाल ही में कहाँ रोबोटिक प्रणाली का उपयोग करके दुनियां की पहली हृदय संबंधी टेलीसर्जरी की गयी है?

Your score is

The average score is 42%

0%

अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ Part-time income करना चाहते है तो मुझे Whatsapp no. 7976835576 पर मुझे Message जरुर करें

Join Our Telegram Channel – Click here

Earn Money from Home

5 आदतें जो आपको अकेला बना सकती हैं

10 श्लोक जो हर विद्यार्थी को आने चाहिए

भारत में घूमने के लिए 10  पर्यटन स्थल

 

1 thought on “13 January 2025 Current Affairs in hindi || Current affairs 2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top