12 February 2025 Current Affairs Quiz

यूपीएससी, रेलवे आदि परीक्षाओं में Today Current Affairs in Hindi एक महत्वपूर्ण भाग होता है। वर्ष 2025 में होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए कम से कम पिछले छह महीनों के Daily Current Affairs का ज्ञान आवश्यक है। करेंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है और कुल अंकों में इसका विशेष महत्व होता है।

इस पोस्ट में आज के सबसे महत्वपूर्ण 20+ डेली करेंट अफेयर्स हिंदी 2025 अपडेट किए गए हैं। यह सभी जानकारी विभिन्न विषयों जैसे राजनीति, समाज, आर्थिक गतिविधियाँ, खेलकूद, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, तथा भारत और विश्व से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को कवर करती है। यहाँ आपको सवाल और जवाब दोनों मिलेंगे, जो आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, बैंक, सिविल सर्विस, डिफेंस, UPSC, TET, पुलिस और अन्य परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।

18

12 Februrary 2025 current affairs quiz

यूपीएससी, रेलवे आदि परीक्षाओं में Today Current Affairs in Hindi एक महत्वपूर्ण भाग होता है। वर्ष 2025 में होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए कम से कम पिछले छह महीनों के Daily Current Affairs का ज्ञान आवश्यक है। करेंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है और कुल अंकों में इसका विशेष महत्व होता है।

1 / 19

1. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के कार्यकाल को कितने वर्षों के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी है?

2 / 19

2. हाल ही में विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?

3 / 19

3. हाल ही में विश्व जलवायुकरण का 15वां अंतर्राष्ट्रीय बैठक कहाँ आयोजित की गई?

4 / 19

4. हाल ही में कौन सा राज्य नक्शा पुनः हो गया है?

5 / 19

5. हाल ही में भारतीय उच्चायोग ने कहाँ भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग – ITEC दिवस मनाया?

6 / 19

6. हाल ही में ऑन्कोसेरसियासिस (रिवर ब्लाइंडनेस) को खत्म करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन बना है?

7 / 19

7. हाल ही में आईसीसी अंडर-19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने किस टीम को हराया है?

8 / 19

8. बजट 2025 के अनुसार, अगले पाँच वर्षों में सरकारी स्कूलों में कितनी अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की योजना है?

9 / 19

9. हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों में लवलीना बोर्गोहेन ने किस भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है?

10 / 19

10. हाल ही में विश्व बीमार दिवस कब मनाया गया?

11 / 19

11. सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी हाईकोर्ट को रिटायर्ड जजों को एडहॉक (अस्थायी) तौर पर नियुक्त करने को मंजूरी दी, ये संविधान के किस अनुच्छेद के तहत दी गई है?

12 / 19

12. हाल ही में 9 वें एशियाई श्रीकांतलीन खेल कहां शुरू हुए हैं?

13 / 19

13. हाल ही में नई फाइटोपैथोजेनिक कवक की खोज किस संस्थान द्वारा की गई है?

14 / 19

14. हाल ही में कौन सा देश चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से बाहर निकला है?

15 / 19

15. हाल ही में भारत के पहले कैंसर जीनोम एटलस को प्रारंभिक स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए किस संस्थान ने लॉन्च किया?

16 / 19

16. हाल ही में किस राज्य ने सफेद बाघ प्रजनन केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव को फरवरी 2025 में मंजूरी दी है?

17 / 19

17. हाल ही में उत्तर प्रदेश पुरुष कबड्डी टीम ने किस टीम को 57-43 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है?

18 / 19

18. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट 2025 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?

19 / 19

19. हाल ही में WhatsApp आधारित ‘वनस्पति’ किस राज्य में #161 सरकारी सेवा उपलब्ध कराएगा?

Your score is

The average score is 36%

0%

प्रतिदिन ऐसे ही महत्वपूर्ण Current Affairs 2025 Questions and Answers पोस्ट किए जाते हैं, जिनमें दैनिक घटनाओं, योजनाओं, राज्य, देश, विदेश और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का संकलन होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top