operation thirst in hindi || सरकारी योजनाएं

Operation Thirst

operation thirst in hindi

  1. रेलवे परिसर में अनाधिकृत ब्राण्ड वाली पानी की बोतलेंबेचे जाने के मामलों पर रोक लगाने के लिये RPF (Railway Protection Force) द्वारा ‘ऑपरेशन थर्स्ट’ (Operation Thirst) नाम से एक देश-व्यापी अभियान शुरू किया गया है।

  1. इस अभियान के तहत प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्तों को इन अनाधिकृत गतिविधियों पर लगाम लगाने का आदेश दिया गया।

हमसे Whatsapp पर जुड़ने के लिए यहाँ Click करें. Click here

  1. इस अभियान के दौरान भारतीय रेलवे के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों को कवर किया गया ।

इस अभियान के दौरान अनाधिकृत ब्रांड वाली पानी की बोतलें बेचने के मामले में 1,371 लोगों को रेलवे अधिनियम की धारा 144 एवं 153 के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

  1. अनाधिकृत ब्रांड वाली पानी की कुल69,294 बोतलें जब्त की गईं।

 

  1. प्लेटफार्मों पर लगे स्टॉल में भी ऐसे ब्राण्ड की पेयजल बोतलें बेंची जाती पाई गईं जो रेलवे द्वारा अनधिकृत हैं।

 

  1. इन गैरकानूनीगतिविधियों में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हमसे Whatsapp पर जुड़ने के लिए यहाँ Click करें. Click here

operation thirst pib, operation blizzard by, operation milap, operation sudarshan, operation khumaar, plan bee upsc in hindi,

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *