हैंड मेड इन इंडिया योजना || सरकारी योजना || Hand made in india

हैंड मेड इन इंडिया योजना

हैंड मेड इन इंडिया 

  1. भारत के उद्यमिता विकास संस्थान (Entrepreneurship Development Institute of India- EDII) ने हाथ से बनाई गई कला को बढ़ावा देने के लिये ‘हैंड मेड इन इंडिया’ (Hand Made in India- HMI) परियोजना प्रस्तुत की है

हमसे Whatsapp पर जुड़ने के लिए यहाँ Click करें. Click here

  1. इस परियोजना का उद्देश्य बुनकरों में उद्यमशीलताकी क्षमता विकसित करना है।

 

  1. इस योजना के अंतर्गत उद्यमशीलता की क्षमता विकसित करने के लिये लगभग 5,000 बुनकरों, कारीगरोंऔरव्यापारियों को शामिल किया गया है।

  1. यह परियोजना तीन वर्षों में कार्यान्वित की जाएगी। पहले चरण में इसे 6 केंद्रों तक विस्तारित किया गया है।

 

  1. इन हथकरघा समूहों में गुजरात में भुज एवं सुरेंद्रनगर, ओडिशा में बरगढ़, असम में कामरूप, मध्य प्रदेश में महेश्वर और तमिलनाडु में सलेम शामिल हैं।

 

  1. इस योजना का उद्देश्य बुनकरों के कौशल को उन्नत बनाना, नए युग की विपणन रणनीतियाँ प्रस्तुत करना, ऋण उपलब्धता में वृद्धि सुनिश्चित करना, बुनाई की परंपरा में युवा पीढ़ी को शामिल करना है।

हमसे Whatsapp पर जुड़ने के लिए यहाँ Click करें. Click here

  1. बुनाई एवं संबद्ध गतिविधियों में महिला सशक्तीकरणपर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

 सभी PDF Whatsapp पर पाने के लिए हमें 9680644266 पर msg करें.

भारतीय संविधान की अनुसूचियां 

भारतीय संविधान का विकास

भारत  के  प्रधानमन्त्री से सम्बन्धित  महत्वपूर्ण  प्रश्न 

भारत का उपराष्ट्रपति

 

Lokesh Tanwar

अभी कुछ ख़ास है नहीं लिखने के लिए, पर एक दिन जरुर होगा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *